पश्चिम बंगाल में गायिका मोनाली ठाकुर कार्यक्रम के दौरान हुईं बीमार, मुंबई में ले रहीं स्वास्थ्य लाभ |

पश्चिम बंगाल में गायिका मोनाली ठाकुर कार्यक्रम के दौरान हुईं बीमार, मुंबई में ले रहीं स्वास्थ्य लाभ

पश्चिम बंगाल में गायिका मोनाली ठाकुर कार्यक्रम के दौरान हुईं बीमार, मुंबई में ले रहीं स्वास्थ्य लाभ

Edited By :  
Modified Date: January 23, 2025 / 05:40 PM IST
,
Published Date: January 23, 2025 5:40 pm IST

कोलकाता, 23 जनवरी (भाषा) लोकप्रिय बॉलीवुड गायिका मोनाली ठाकुर 21 जनवरी को पश्चिम बंगाल के कूच बिहार जिले में ‘दिनहाटा महोत्सव’ के दौरान प्रस्तुति देते समय बीमार पड़ गईं, लेकिन अब उनकी हालत स्थिर है और वह मुंबई में स्वास्थ्य लाभ ले रही हैं। उनके करीबी सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों ने स्पष्ट किया कि मोनाली को अपनी प्रस्तुति के दौरान सांस लेने में कठिनाई महसूस हुई, जिसके कारण उन्हें गाना बंद करना पड़ा था लेकिन उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ी।

उन्होंने अपनी प्रस्तुति बीच में ही रोकने से पहले दर्शकों से माफी मांगते हुए कहा, ‘‘मैं अभी अच्छा महसूस नहीं कर रही हूं। लेकिन जैसा कि मैंने आयोजकों से वादा किया था, मैं आई और जितना हो सका उतने समय तक मैंने प्रस्तुति दी। आप सभी बहुत सहयोगी और ऊर्जावान रहे हैं। मुझे खेद है।’’

सूत्र के मुताबिक, मोनाली को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उन्हें भर्ती नहीं किया गया और 22 जनवरी को वह मुंबई लौट आईं। अब वह ‘‘बिल्कुल ठीक’’हैं।

मोनाली ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं दिल से आपके प्यार और चिंता की सराहना करती हूं, लेकिन मैं यह स्पष्ट करना चाहती हूं कि मुझे सांस लेने में कोई समस्या नहीं है और मुझे किसी अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया है।’’

उन्होंने बृहस्पतिवार शाम को जारी बयान में कहा, ‘‘मैं हाल ही में अस्वस्थ महसूस कर रही थी, क्योंकि मुझे वायरल संक्रमण/फ्लू से उबरने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिला था, जिससे यह फिर से उभर आया और मुझे साइनस और माइग्रेन की थोड़ी गंभीर परेशानी और हवाई जहाज में यात्रा के दौरान दर्द होने लगा। बस, यही कारण है।’’

मोनाली ने कहा, ‘‘मैं अब मुंबई वापस आ गई हूं, इलाज करा रही हूं, आराम कर रही हूं और स्वस्थ हो रही हूं। मैं कुछ ही समय में पूरी तरह ठीक हो जाऊंगी।’’

इससे पहले 31 मई, 2022 को कोलकाता में लाइव प्रस्तुति के बाद गायक केके की दुखद मौत हो गयी थी। केके ने शो के बाद बेचैनी की शिकायत की थी और अस्पताल पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था।

भाषा धीरज मनीषा

मनीषा

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers