नयी दिल्ली, 14 जनवरी (भाषा) सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन षणमुगरत्नम मंगलवार रात पांच दिवसीय यात्रा के लिए यहां पहुंचे। उनकी इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को और बढ़ावा देना है।
केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ षणमुगरत्नम का हवाई अड्डे पर स्वागत किया। सिंगापुर के राष्ट्रपति के रूप में यह उनकी पहली भारत यात्रा है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ‘एक्स’ पर कहा, “भारत-सिंगापुर राजनयिक संबंधों की 60वीं वर्षगांठ का विशेष उत्सव। सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन षणमुगरत्नम राजकीय यात्रा पर नयी दिल्ली पहुंचे।”
बृहस्पतिवार को थर्मन का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया जाएगा।
शाम को वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे।
भाषा जोहेब देवेंद्र
देवेंद्र
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)