नयी दिल्ली, 17 दिसंबर (भाषा) कांग्रेस ने लोकसभा और विधानसभा चुनावों को एक साथ कराने संबंधी विधेयक लोकसभा में पेश किए जाने के मद्देनजर अपने सांसदों को व्हिप जारी कर आज यानी मंगलवार को सदन में उपस्थित रहने को कहा है।
सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस के लोकसभा सदस्यों को तीन लाइन का व्हिप जारी किया गया है, जिसमें मंगलवार की ‘‘महत्वपूर्ण कार्यवाही’’ के लिए सदन में उनकी उपस्थिति अनिवार्य की गई है।
उन्होंने बताया कि पार्टी के लोकसभा सदस्य मंगलवार को संसद भवन स्थित कांग्रेस संसदीय दल कार्यालय में सदन के कामकाज पर चर्चा के लिए सुबह साढ़े 10 बजे बैठक भी करेंगे।
लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने के लिए संविधान संशोधन विधेयक को मंगलवार को संसद के निचले सदन में पेश करने के लिए सूचीबद्ध किया गया है और इसे दोनों सदनों की संयुक्त समिति को भेजा जा सकता है।
लोकसभा के एजेंडे में कहा गया है कि केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ‘संविधान (129वां संशोधन) विधेयक, 2024’ पेश करेंगे, जिसे ‘एक देश, एक चुनाव’ विधेयक के रूप में जाना जाता है।
विधेयक पेश होने के बाद मेघवाल लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से अनुरोध करेंगे कि वह इस विधेयक को व्यापक विचार-विमर्श के लिए संसद की संयुक्त समिति को भेजें।
कानून मंत्री केंद्र शासित प्रदेश कानून (संशोधन) विधेयक, 2024 भी पेश करेंगे, जिसका उद्देश्य केंद्र शासित प्रदेशों- जम्मू कश्मीर, पुडुचेरी और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के चुनावों को संरेखित करना है।
संयुक्त समिति का गठन विभिन्न दलों के सांसदों की संख्या के मुताबिक आनुपातिक आधार पर किया जाएगा।
इस संबंध में एक पदाधिकारी ने सोमवार को कहा कि सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को समिति की अध्यक्षता मिलेगी और इसके कई सदस्य इसमें शामिल होंगे।
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने का पिछले सप्ताह फैसला किया था, लेकिन इस पर अभी निर्णय नहीं लिया गया है कि स्थानीय निकाय चुनाव कैसे होंगे।
संसद का वर्तमान शीतकालीन सत्र 20 दिसंबर को समाप्त होगा।
भाषा
सिम्मी राजकुमार
राजकुमार
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Crime: बंद कमरे में किसी और के साथ रोमांस कर…
19 mins ago