Sikkim University Menstrual Leave

Sikkim University Menstrual Leave: देश की इस यूनिवर्सिटी ने लड़कियों के लिए किया ये खास ऐलान, अब इस चीज के लिए मिलेगी छुट्टी

Sikkim University Menstrual Leave: देश की इस यूनिवर्सिटी ने लड़कियों के लिए किया ये खास ऐलान, अब इस चीज के लिए मिलेगी छुट्टी

Edited By :  
Modified Date: December 9, 2024 / 10:34 PM IST
,
Published Date: December 9, 2024 10:34 pm IST

नई दिल्ली। Sikkim University Menstrual Leave: देश की एक यूनिवर्सिटी ने फीमेल स्टूडेंट्स के लिए एक बड़ा ऐलान किया है, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। इस यूनिवर्सिटी ने फीमेल स्टूडेंट्स के लिए एक दिन की मेंस्ट्रुअल लीव देने की घोषणा की है। यह नियम सिक्किम यूनिवर्सिटी में लागू किया गया है। सिक्‍क‍िम यूनिवर्सिटी ने फीमेल स्टूडेंट्स को एक दिन की मेंस्ट्रुअल लीव की घोषणा की है। पीरियड्स के दौरान महिलाओं को होने वाली शारीरिक तकलीफ को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।

Read More: UP Crime News : तमंचा लेकर कोर्ट में पेशी पर पहुंचा युवक, परिसर में मचा हड़कंप, और फिर…

सिक्किम यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार लक्ष्मण शर्मा ने इस संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहत हर महीने महिला छात्रों को एक दिन की मेंस्ट्रुअल लीव दी जाएगी।  हालांकि, इस लीव का लाभ परीक्षा के दिनों में नहीं लिया जा सकेगा। साथ ही, इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए छात्रों की यूनिवर्सिटी में 75% उपस्थिति होना जरूरी है। इस ऐतिहासिक निर्णय के पीछे सिक्किम यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन (SUSA) की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने कई महीनों तक इस मुद्दे को उठाया और नवंबर में यूनिवर्सिटी प्रशासन को एक प्रस्ताव सौंपा। उनकी मेहनत रंग लाई, और यूनिवर्सिटी ने महिला छात्रों के स्वास्थ्य और आराम को ध्यान में रखते हुए इस नीति को लागू किया।

Read More: Face To Face Madhya Pradesh: ‘जय श्रीराम’ के नाम पर..नेता लग गए काम पर ! क्या हर झगड़े को मजहबी फसाद का रूप देना सही है ?

आईटीआई में भी मिलेगी लीव

Sikkim University Menstrual Leave: सिक्किम यूनिवर्सिटी अकेली नहीं है जिसने महिला छात्रों के लिए इस तरह का कदम उठाया है। केरल के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) में भी यह नियम लागू किया गया है। केरल में आईटीआई में पढ़ने वाली महिला छात्रों को हर महीने दो दिन की मेंस्ट्रुअल लीव दी जाती है. यह सुविधा पूरे राज्य की 100 से अधिक आईटीआई में उपलब्ध है। सिक्किम यूनिवर्सिटी और केरल आईटीआई के इस फैसले के बाद उम्मीद है कि देश की अन्य यूनिवर्सिटी भी इस दिशा में कदम बढ़ाएंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers