Sikkim Election Result 2024: गंगटोक। सिक्किम विधानसभा की 32 सीटों में से सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) ने बहुमत का आंकड़ा हासिल कर 19 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है। विपक्षी सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (SDF) रुझानों में 1 सीट पर आगे है। बीजेपी, कांग्रेस और सिटीजन एक्शन पार्टी-सिक्किम (सीएपी-एस) अभी तक अपना खाता भी नहीं खोल पाए है।
वहीं पहले चरण में 19 अप्रैल को 32 विधानसभा क्षेत्रों और एक लोकसभा सीट पर 4.64 लाख मतदाताओं में से लगभग 80 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। एकमात्र लोकसभा सीट पर पड़े मतों की गणना देश के बाकी हिस्सों के साथ 4 जून को की जाएगी।
Sikkim Election Result 2024: वहीं सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) के पिंटसो नामग्याल लेप्चा ने ज़ोंगू विधानसभा क्षेत्र से प्रचंड जीत हासिल की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं उन सभी मतदाताओं का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने मेरा समर्थन किया और मुझे भारी अंतर से जिताया। मैं अपने पार्टी अध्यक्ष का भी धन्यवाद करता हूं।
#WATCH | Sikkim: Pintso Namgyal Lepcha from the Sikkim Krantikari Morcha (SKM) wins from the Djongu Assembly constituency
He says, “I thank all the voters who supported me and made me win with a huge margin. I also thank my party president who gave me the ticket…” pic.twitter.com/BHVMQJvwB2
— ANI (@ANI) June 2, 2024