बेंगलुरु, 30 दिसंबर (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने हिंसक गतिविधियों में शामिल नक्सलियों (माओवादियों) से आत्मसमर्पण करने और लोकतांत्रिक मुख्यधारा में शामिल होने की सोमवार को अपील की।
सिद्धरमैया ने कहा कि सरकार ने पहले ही आत्मसमर्पण नीति तैयार कर ली है, जिसे सरल बनाया जाएगा तथा प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा।
उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘हमारी सरकार ने कर्नाटक के सभी नक्सलियों को पूरी तरह से आत्मसमर्पण करने और मुख्यधारा में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करने का दृढ़ संकल्प लिया है।’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि आत्मसमर्पण नीति के तहत चरणबद्ध तरीके से वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
उन्होंने कहा, ‘‘जो नक्सली सरकार को अपने हथियार सौंप देंगे, वे प्रोत्साहन, कौशल प्रशिक्षण और व्यापक पुनर्वास उपायों के लिए पात्र होंगे।’’
मुख्यमंत्री ने वामपंथी उग्रवादियों को आश्वासन दिया कि सरकार आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के खिलाफ मामलों के निपटारे में तेजी लाने के लिए भी कदम उठाएगी और यह सुनिश्चित करेगी कि उन्हें आवश्यक कानूनी सहायता मिले।
उन्होंने कहा कि आत्मसमर्पण कर चुके लोगों की पहचान करने और उनकी आवश्यकताओं को पूरा करने के प्रयास जारी हैं, ताकि उनका सफल पुनर्वास सुनिश्चित किया जा सके।
सिद्धरमैया ने हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी चेतावनी दी।
भाषा प्रीति सुरेश
सुरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)