सिद्धरमैया ने मैसूरु में उनके नाम पर सड़क के नामकरण प्रस्ताव का विरोध कर रही भाजपा पर निशाना साधा |

सिद्धरमैया ने मैसूरु में उनके नाम पर सड़क के नामकरण प्रस्ताव का विरोध कर रही भाजपा पर निशाना साधा

सिद्धरमैया ने मैसूरु में उनके नाम पर सड़क के नामकरण प्रस्ताव का विरोध कर रही भाजपा पर निशाना साधा

Edited By :  
Modified Date: December 26, 2024 / 05:03 PM IST
,
Published Date: December 26, 2024 5:03 pm IST

बेलगावी (कर्नाटक), 26 दिसंबर (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने बृहस्पतिवार को मैसूरु नगर निगम (एमसीसी) परिषद द्वारा शहर में एक सड़क का नाम उनके नाम पर रखने के प्रस्ताव का विरोध कर रही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर कटाक्ष किया।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, प्रस्ताव में केआरएस रोड के लक्ष्मी वेंकटरमणस्वामी मंदिर से आउटर रिंग रोड जंक्शन तक के हिस्से का नाम ‘सिद्धरमैया आरोग्य मार्ग’ रखने का प्रस्ताव है।

मुख्यमंत्री ने यहां पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा, ‘‘क्या भाजपा इसका स्वागत करेगी? विरोध करना उनका कर्तव्य है। वे अच्छी चीजों का भी विरोध करते हैं और बुरी चीजों का भी। उन्हें कुछ नहीं पता।’’

उन्होंने भाजपा नेता प्रताप सिम्हा द्वारा सड़क का नाम उनके नाम पर रखे जाने के प्रस्ताव का समर्थन करने का हवाला देते हुए कहा, ‘‘पूर्व सांसद (मैसूर के प्रताप सिम्हा) किस पार्टी से हैं? उन्होंने क्या कहा है…? दूसरे लोग बातें करते रहते हैं, क्या किया जाए?’’

चामराजा से कांग्रेस विधायक हरीश गौड़ा के सुझाव के आधार पर एमसीसी ने 22 नवंबर को अपनी बैठक में यह निर्णय लिया। यह मामला पहले मैसूरु के उपायुक्त के समक्ष रखा गया था और फिर इसे परिषद की बैठक में उठाया गया।

सूत्रों ने बताया कि इसके बाद एमसीसी ने 13 दिसंबर को समाचार पत्र में नोटिस जारी कर जनता से 30 दिनों में प्रस्ताव पर विचार आमंत्रित किए।

मैसूरु सिद्धरमैया का गृह जिला है। वह दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं।

भाजपा की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष बी. वाई. विजयेंद्र ने एमसीसी के कदम को लेकर मुख्यमंत्री सिद्धरमैया पर निशाना साधा।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘मैसूरु का निर्माण और विकास यहां के राजाओं और महाराजाओं ने किया था। मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ऐसे महान राजपरिवार के नाम पर बनी सड़क का नाम अपने नाम पर रखने जा रहे हैं। मैसूरु नगर निगम द्वारा लिया गया यह निर्णय कितना वैध और उचित है?’’

विजयेंद्र ने कहा कि वर्तमान में एमसीसी में कोई जनप्रतिनिधि नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘क्या इससे मुख्यमंत्री की नैतिकता को ठेस नहीं पहुंचता, जो सत्ता में हैं और सड़क का नाम अपने नाम पर रखने की कोशिश कर रहे हैं? ऐसा कदम केवल तुगलक शासन का अनुसरण करने वालों में ही देखा जा सकता है।’’

हालांकि, मैसूरु में भाजपा के नेता सिम्हा ने कहा है कि सिद्धरमैया के नाम पर सड़क का नाम रखने में कुछ भी गलत नहीं है, क्योंकि वह ‘‘मैसूरु के पुत्र’’ हैं।

वहीं दूसरी ओर, जनता दल (एस) ने कहा है कि ऐतिहासिक शहर मैसूरु में केआरएस रोड का नाम सिद्धरमैया आरोग्य मार्ग रखने का एमसीसी का निर्णय ‘‘निंदनीय’’ है।

भाषा नोमान सुरभि

सुरभि

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)