सिद्धरमैया ने प्रश्नों के अनुपयुक्त अनुवाद के बाद केपीएससी को फिर परीक्षा कराने का दिया निर्देश |

सिद्धरमैया ने प्रश्नों के अनुपयुक्त अनुवाद के बाद केपीएससी को फिर परीक्षा कराने का दिया निर्देश

सिद्धरमैया ने प्रश्नों के अनुपयुक्त अनुवाद के बाद केपीएससी को फिर परीक्षा कराने का दिया निर्देश

:   Modified Date:  September 2, 2024 / 02:59 PM IST, Published Date : September 2, 2024/2:59 pm IST

बेंगलुरु, दो सितंबर (भाषा) मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने प्रश्नों के कथित अनुपयुक्त अनुवाद को लेकर लोगों के विरोध के बाद सोमवार को कर्नाटक लोकसेवा आयोग (केपीएससी) को राजपत्रित परिवीक्षाधीन अधिकारी परीक्षा दो महीने के अंदर करवाने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि इन खामियों के लिए जिम्मेदार लोगों को काम से हटा दिया गया है।

मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘ केपीएससी की परिवीक्षाधीन अधिकारी परीक्षा में अनुपयुक्त कन्नड़ अनुवाद की खबर के आलोक में मैंने आयोग को सभी अभ्यर्थियों के वास्ते निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए दो महीने के अंदर परीक्षा फिर कराने का निर्देश दिया है।’’

उन्होंने लिखा, ‘‘आगामी परीक्षा पूरी तत्परता तथा जिम्मेदारी और जवाबदेही के साथ आयोजित की जाएगी। हम अपनी भर्ती प्रक्रियाओं की शुचिता को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’

राज्य में 350 राजपत्रित परिवीक्षाधीन अधिकारी पदों को भरने के लिए 27 अगस्त को आयोजित प्रारंभिक परीक्षा के प्रश्नपत्रों में अंग्रेजी से कन्नड़ में ‘खराब और गलत’ अनुवाद करने के आरोप लगे हैं, जिससे कन्नड़ माध्यम के अभ्यर्थियों में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई थी।

भाषा

राजकुमार नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)