नई दिल्ली । श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अपना ‘लोगो’ यानी प्रतीक चिन्ह जारी कर दिया है। प्रतीक चिन्ह में सूर्यवंशी रामलला के स्वरूप को दर्शाते हुए लाल और पीले रंग की लपटें यानी सूर्य को इंगित करती हैं। प्रतीक चिन्ह शीर्ष पर श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र लिखा हुआ है, जो लोगों की पहचान को प्रदर्शित करता है। इसके दोनो ओर हनुमान वीरमुद्रा में विराजमान हैं जबकि आधार पट्टिका पर ‘रामो विग्रहवान धर्म:’ अंकित किया गया है।
ये भी पढ़ें- जब अपने आराध्य श्रीराम से युद्ध करने पहुंच गए थे हनुमान, राम से बड़…
राम मंदिर के ट्रस्ट के प्रतीक चिन्ह के केंद्र में भगवान श्रीराम का छाया चित्र अंकित किया गया है। इसका अर्थ भक्तों को प्रभु का अभय प्रदान देना है। वहीं, आधार पीठ के रूप में भगवान राम की महत्ता से संबंधित वाल्मीकि रामायण की यह प्रतिनिधि अर्धावली अंकित है।
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के दौरान रामायण के दोबारा प्रसारण ने तोड़ डाले TRP के सारे …
बता दें कि श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से अब इसी लोगो का इस्तेमाल सभी पत्र और प्रपत्रों पर किया जाएगा। ट्रस्ट की पहचान के तौर पर लेटर हेड और अन्य जरूरी चीजों और कागजातों पर इसी प्रतीक चिन्ह का अंकन होगा।
कार ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई, तीन लोगों की मौत
48 mins ago