सांई बाबा के भक्तों के लिए बुरी खबर, कोरोना वायरस के चलते शिर्डी मंदिर भक्तों के लिए आगामी आदेश तक बंद | Shri Saibaba Sansthan Trust, Shirdi to close temple for devotees due to Coronavirus Outbreak

सांई बाबा के भक्तों के लिए बुरी खबर, कोरोना वायरस के चलते शिर्डी मंदिर भक्तों के लिए आगामी आदेश तक बंद

सांई बाबा के भक्तों के लिए बुरी खबर, कोरोना वायरस के चलते शिर्डी मंदिर भक्तों के लिए आगामी आदेश तक बंद

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 PM IST
,
Published Date: March 18, 2020 11:41 am IST

मुंबई: कोरोनावायरस को लेकर भारत सहित दुनिया के कई देशों में हड़कंप मच हुआ है। कोरोना वायरस से अब तक दुनिया में 8160 लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही 203,562 लोग अभी भी प्रभावित हैं। बात भारत की करें तो यहां अब तक कोरोना वायरस प्रभावित 152 लोग पाए गए हैं, जिनमें से 3 की मौत हो चुकी और 135 लोगों का उपचार अभी भी जारी है। हालात को देखते हुए देश के सभी सार्वजनिक स्थलों पर लोगों के आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। वहीं, स्कूलों और कॉलजों में भी छुट्टी घोषित की गई है। इसी बीच खबर आ रही है कि शिर्डी स्थित सांई बाबा के मंदिर को भी भक्तों के लिए बंद कर दिया गया है। बता दें कल दोपहर तीन बजे के बाद से सांई बाबा मंदिर बंद कर दिया गया है। यह जानकारी श्री साईंबाबा संस्थान, शिरडी ने दी है। बता दें कि इससे पहले मुंबई का सिद्धिविनायक मंदिर अगली सूचना तक श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है।

Read More: कोरोना वायरस के कारण 11 ट्रेनों को किया गया रद्द, 1 अप्रैल तक रहेंगी प्रभावित

मंदिर प्रबंधन ने जानकारी देते हुए बताया कि देश में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए प्रबंधन ने मंदिर बंद करने का फैसला लिया है। मंदिर मंगलवार दोपहर तीन बजे से आगामी आदेश तक बंद किया गया है। बता दें कि शिर्डी में रोजाना लाखों भक्त सांई बाबा के दर्शन के लिए आते हैं। इन परिस्थितियों में उन्हें निराश होना पड़ेगा।

Read More: राहुल द्रविड़ के इन सात उपायों को अपनाकर आप बच सकते हैं कोरोना वायरस से, जानिए अभी

इससे पहले मुंबई का सिद्धिविनायक मंदिर, प्रदेश के महाकालेश्वर मंदिर, मुंबई के श्रीमुंबा देवी मंदिर को भी अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है। कोलकाता के विश्व प्रसिद्ध रामकृष्ण मिशन में भी पाबंदिया लगा दी गई है। माता काली और रामकृष्ण मठ और मिशन के वैश्विक मुख्यालय बेलूर मठ में श्रद्धालुओं की आवजाही को नियंत्रित कर दिया गया है। मठ में ‘भोग’ वितरण को सोमवार से ही अनिश्चितकाल तक के लिए रोक दिया गया है। आपको बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई है।

Read More: बीजेपी ने की दिग्विजय सिंह समेत 9 मंत्रियों के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत, ये है मामला देखिए

 
Flowers