Shreya Ghoshal congratulates childhood friend Parag Agarwal on becoming CEO of Twitter

श्रेया घोषाल के बचपन के दोस्त हैं पराग अग्रवाल, ट्विटर का सीईओ बनने पर सिंगर ने दीं बधाई

Shreya Ghoshal congratulates childhood friend Parag Agarwal on becoming CEO of Twitter श्रेया घोषाल ने बचपन के दोस्त पराग अग्रवाल को ट्विटर का सीईओ बनने पर बधाई दी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 PM IST
,
Published Date: November 30, 2021 2:24 pm IST

नई दिल्ली, 30 नवंबर (भाषा) गायिका श्रेया घोषाल ने अपने मित्र भारतीय मूल के पराग अग्रवाल को ट्विटर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) का कार्यभार संभालने पर बधाई दी और कहा कि उन्हें अग्रवाल पर ‘‘गर्व’’ है। कुछ पुराने ट्वीट के अनुसार, पराग और श्रेया बचपन के दोस्त हैं।

पढ़ें- गढ़बो नवा छत्तीसगढ़, उद्योग हितैषी नीति से तेज हुई औद्योगीकरण की रफ्तार, 3 साल में 1751 औद्योगिक इकाइयां स्थापित, 32,912 को मिला रोजगार 

श्रेया ने पराग के कार्यभार संभालने पर ट्वीट किया, ‘‘बधाई हो पराग, तुम पर गर्व है। हमारे लिए यह एक बड़ा दिन है…इस खबर से काफी खुश हूं।’’

पढ़ें- प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों में खुलेंगे 6 नए मेडिकल कॉलेज, शिवराज कैबिनेट के अहम फैसले.. देखिए

मई 2010 में घोषाल ने अग्रवाल के जन्मदिन पर उन्हें बधाई देते हुए उन्हें ‘‘बचपन का दोस्त’’ बताया था और अपने प्रशंसकों से उन्हें ‘फॉलो’ करने की अपील की थी। इस ट्वीट के जवाब में पराग ने गायिका को धन्यवाद भी कहा था।

पढ़ें- केविन पीटरसन ने पीएम नरेंद्र मोदी को कहा ‘थैंक्यू’.. अफ्रीका की मदद करेगा भारत

ट्विटर के सह-संस्थापक जैक डॉर्सी ने सोमवार को मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) का पद छोड़ने की घोषणा की थी और कहा था कि अब अग्रवाल कंपनी के नए सीईओ होंगे।

पढ़ें- 1 दिसंबर से धान खरीदी की शुरुआत, 1 करोड़ 5 लाख मीट्रिक टन खरीदी का लक्ष्य, केंद्र पर बारदाना सप्लाई नहीं करने का आरोप 

आईआईटी-बंबई और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र अग्रवाल 2011 से ट्विटर में काम कर रहे हैं और 2017 से कम्पनी के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (सीटीओ) हैं।