श्रेया घोषाल ने चिकित्सक बलात्कार-हत्या मामले के विरोध में एकजुटता दिखाते हुए कार्यक्रम स्थगित किया |

श्रेया घोषाल ने चिकित्सक बलात्कार-हत्या मामले के विरोध में एकजुटता दिखाते हुए कार्यक्रम स्थगित किया

श्रेया घोषाल ने चिकित्सक बलात्कार-हत्या मामले के विरोध में एकजुटता दिखाते हुए कार्यक्रम स्थगित किया

:   Modified Date:  August 31, 2024 / 07:42 PM IST, Published Date : August 31, 2024/7:42 pm IST

कोलकाता, 31 अगस्त (भाषा) गायिका श्रेया घोषाल ने कोलकाता में आयोजित होने वाला अपना संगीत कार्यक्रम स्थगित करने की घोषणा करते हुए शनिवार को कहा कि वह आर जी कर अस्पताल में एक महिला चिकित्सक से बलात्कार और उसकी हत्या मामले से बहुत आहत हैं।

घोषाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी एक पोस्ट में कहा कि उन्हें 14 सितंबर को आयोजित होने वाले संगीत कार्यक्रम का बेसब्री से इंतजार था, लेकिन एक रुख अपनाना और एकजुटता से विरोध करने वालों के साथ शामिल होना बहुत जरूरी है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं हाल में कोलकाता में हुई वीभत्स और जघन्य घटना से बहुत आहत हूं। एक महिला होने के नाते, उस क्रूरता के बारे में सोचना भी अकल्पनीय है, जिससे वह गुजरी होगी, मेरी रीढ़ में सिहरन पैदा हो जाती है।’’

गायिका ने कहा, ‘‘बहुत दुखी मन और गहरे दुख के साथ, मेरे प्रमोटर्स (इश्क एफएम) और मैं अपने संगीत कार्यक्रम ‘श्रेया घोषाल लाइव, ऑल हार्ट्स टूर इश्क एफएम ग्रैंड कॉन्सर्ट’ को पुनर्निर्धारित करना चाहते हैं, जो मूल रूप से 14 सितंबर 2024 के लिए निर्धारित था। अब यह कार्यक्रम अक्टूबर में किसी तारीख पर होगा।’’

घोषाल ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनके प्रशंसक संगीत कार्यक्रम को पुनर्निर्धारित करने के निर्णय को स्वीकार करेंगे और समझेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी को इस कार्यक्रम का बेसब्री से इंतजार था, लेकिन मेरे लिए यह जरूरी है कि मैं एक रुख अपनाऊं और आप सभी के साथ एकजुटता से शामिल होऊं। मैं न कि केवल हमारे देश के लिए बल्कि इस दुनिया में महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा के लिए प्रार्थना करती हूं।’’

भाषा आशीष धीरज

धीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)