रांचीः Shops will open till 8 pm in entire state देश में कोरोना के मामले में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। अलग-अलग राज्यों से बड़ी संख्या में संक्रमण की पुष्टि हो रही है। देश के कई राज्यों में संक्रमण की स्थिति को देखते हुए सख्ती बरत रही है। इसी बीच अब झारखंड सरकार ने भी प्रतिबंध बढ़ा दी है। सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आयोजित राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में ये फैसला लिया गया है। बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने फैसले की संबंध में जानकारी दी। इन निर्णयों के अनुसार अब झारखंड में 15 जनवरी तक बाजार सिर्फ रात 8 बजे तक खुले रहेंगे। इस दौरान रेस्टोरेंट, बार आदि की दुकानें खुली रहेंगी। वहीं 15 जनवरी तक झारखंड के स्टेडियम, पार्क, जिम, जू , पर्यटन स्थल, शिक्षण संस्थान सब बंद रहेंगे।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
Shops will open till 8 pm in entire state राज्य स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक के बाद बताया कि कोरोना संक्रमण का बढ़ता आंकड़ा चिंता का विषय है। इस बात को ध्यान रखते हुए 15 जनवरी या अगले आदेश तक राज्य में स्टेडियम, पार्क, जिम, जू , पर्यटन स्थल पूरी तरह से बंद रहेंगे। वहीं तमाम तरह के शिक्षण संस्थान स्कूल – कॉलेज – कोचिंग संस्थान को बंद करने का निर्णय लिया है । हालांकि शैक्षणिक संस्थानों में प्रशासनिक कार्य 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित होते रहेंगे। वही शादी – विवाह या श्राद्ध के लिये आयोजन स्थल का क्षमता से आधा या 100 लोगों तक शामिल होने की छूट दी गई है । फिलहाल हाट – बाजार के लिये सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने की अनिवार्यता को कठोरता से पालन करने का निर्णय लिया गया है । इसके अलावा राज्य सरकार ने शादी-विवाह के लिए भी गाइडलाइन जारी किया है, जिसके अनुसार अगले आदेश तक शादियों में अधिकतम 100 लोगों के शामिल होने की अनुमति होगी। वहीं अंत्येष्टी में 100 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति मिली है।
Read more : प्रदेश में 9 IPS अधिकारियों का तबादला, इन जिलों के एसपी बदले गए..देखें सूची
जानें किन-किन चीजों पर रहेगी पाबंदी
स्टेडियम, आउटडोर, इंडोर, पार्क, जिम, जू, स्वीमिंग पुल, पर्यटन स्थल रहेंगे बंद।
स्कूल-कॉलेज बंद, सिर्फ प्रशानिक कार्यों के लिए 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोलने की अनुमति।
मॉल, रेस्टोरेंट, बैंक्वेट हॉल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ होंगे संचालित।
शादी और अंत्येष्टी में 100 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति मिली है।
दुकानें रात आठ बजे तक ही खुली रहेंगी, दवाई दुकान नार्मल टाइम तक खुले रहेंगे।
रेस्टोरेंट, बार एवं दवा दुकानें अपने नॉर्मल समय पर बंद होंगे, बाकी सभी दुकाने रात्रि 8 बजे तक ही खुली रहेंगी।
आगामी 15 जनवरी 2022 तक सिनेमाहॉल, रेस्टोरेंट, बार एवं शॉपिंग मॉल 50% क्षमता के साथ खुलेंगे।
अगले आदेश तक बायोमैट्रिक सिस्टम रहेगा बंद। कार्यालयों में 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ होगा कार्य।
मॉल, रेस्टोरेंट, बैंकट हॉल में 50% क्षमता या अधिकतम 100 लोगों को अनुमति होगी। बाजार रात 8 बजे तक खुले रहेंगे। सरकारी और निजी संस्थान 50% क्षमता के साथ कार्य करेंगे। नाइट कर्फ्यू पर हमने अभी कोई निर्णय नहीं लिया है: बन्ना गुप्ता, झारखंड स्वास्थ्य मंत्री #COVID19 pic.twitter.com/Y9Qt37QqRn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 3, 2022
Sex with men for 150 rupees : 150 रुपए में…
2 hours agoRule Change From 1st January 2025 : नए साल में…
2 hours ago