हरिद्वार : Kanwar Yatra Haridwar: उत्तर प्रदेश के बाद अब उत्तराखंड के हरिद्वार में भी कांवड़ यात्रा मार्ग पर रेस्टोरेंट और होटलोंं को अपने सही नाम के साथ बोर्ड लगाना होगा। हरिद्वार पुलिस ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल का कहना है कि कांवड़ यात्रा के दौरान कई बार विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इसलिए निर्णय लिया गया है कि कांवड़ मार्ग में पड़ने वाले होटल, ढाबे, रेस्तरां और रेड़ी-पटरी वालों को अपनी दुकानों पर मालिक के नाम लिखने होंगे। ऐसा न करने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Kanwar Yatra Haridwar: बता दें कि, बीते दिनों उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में पुलिस ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर खाने-पीने की सभी दुकानों पर मालिकों का नाम प्रदर्शित करने का आदेश जारी किया था ।स्थानीय पुलिस प्रमुख अभिषेक सिंह ने एक वीडियो संदेश जारी कर इस संबंध में जानकारी दी थी।
अभिषेक सिंह ने खाने-पीने की दुकानों पर उनके मालिकों के नाम प्रदर्शित करने के आदेश के बारे में पूछे जाने पर बताया, ”जिले में कांवड़ यात्रा की तैयारियां शुरू हो गई हैं। जिले में लगभग 240 किलोमीटर का कांवड़ मार्ग है। मार्ग पर सभी होटल, ढाबे, ठेले वालों से अपने मालिकों या फिर वहां काम करने वालों के नाम प्रदर्शित करने को कहा गया है।” उन्होंने बताया, ”यह इसलिये जरूरी है ताकि किसी भी प्रकार का कोई भ्रम किसी कांवड़िये के अंदर ना रहे।”
#WATCH उत्तराखंड: हरिद्वार पुलिस प्रशासन ने रेस्तरां मालिकों को कांवड़ यात्रा मार्ग पर नाम प्रदर्शित करने का आदेश जारी किया।
हरिद्वार SSP पद्मेंद्र डोबाल ने बताया, “कांवड़ की तैयारियों के संबंध में जो होटल, ढाबे, रेस्तरां और कांवड़ मार्ग पर जो रेड़ी-पटरी वाले हैं उन्हें हमारे… pic.twitter.com/DuBdgUPfAe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 19, 2024