Shoe thrown at SP General Secretary Swami Prasad Maurya : लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग के सम्मेलन के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंका गया। मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार दोपहर को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ओबीसी महासम्मेलन में शामिल होने के लिए स्वामी प्रसाद मौर्य पहुंचे थे। इस दौरान अचानक जूता फेंकने की घटना से कार्यकर्ता नाराज हो गए। वकील की ड्रेस में पहुंचे युवक को उन्होंने पकड़ लिया और पीट-पीटकर उसको अधमरा कर दिया।
VIDEO | A man dressed up as an advocate hurls shoe at Samajwadi Party leader Swami Prasad Maurya in Lucknow. The attacker was later roughed up by Maurya's supporters. More details are awaited. pic.twitter.com/OQCU5G3xVE
— Press Trust of India (@PTI_News) August 21, 2023
आपको बता दें कि आरोपी युवक को कार्यकर्ताओं से बचाकर पुलिस ने उसको अपनी कस्टडी में लिया। इस घटनाक्रम में स्वामी बाल-बाल बच गए। इसके बाद जूता फेंकने वाले शख्स को भीड़ ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। जूता फेंकने वाले शख्स का नाम आकाश सैनी बताया जा रहा है। पकड़े जाने के बाद उसने कहा कि वह पूजा-पाठ करने वाला व्यक्ति है।
Shoe thrown at SP General Secretary Swami Prasad Maurya : सूत्रों के मुताबिक, आज इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में पिछड़ा वर्ग के महापुरुषों पर चर्चा के लिए महासम्मेलन रखा गया था। यहां पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भी पहुंचने वाले थे। स्वामी प्रसाद मौर्य महासम्मेलन में पहुंचे थे। यहां ओबीसी समाज के महापुरुषों के राजनीतिक परिवेश पर चर्चा होनी थी। सपा ने सम्मेलन में मौर्य, कुशवाहा, शाक्य, सैनी और बिंद समाज के पूर्व मंत्रियों, विधायक, पूर्व विधायकों, पूर्व सांसदों और पूर्व राज्यसभा सांसदों को बुलाया गया था।
आरोप है कि इसी दौरान वकील की ड्रेस में आए एक युवक ने स्वामी प्रसाद पर जूता फेंका। युवक की इस हरकत से नाराज होकर कार्यकर्ताओं ने उसको पकड़ लिया और स्वामी प्रसाद मौर्य की सुरक्षा में तैनात गार्ड और कार्यकर्ताओं ने युवक की जमकर पिटाई कर डाली।
Follow us on your favorite platform:
आंध्र प्रदेश : दवा की कंपनी में आग लगी, कोई…
44 mins ago