Shoe thrown at SP General Secretary Swami Prasad Maurya

जूता कांड: अब सपा महासचिव पर फेंका गया जूता, हमलावर को पीट-पीटकर अधमरा करने का वीडियो आया सामने

Shoe thrown at SP General Secretary Swami Prasad Maurya पिछड़ा वर्ग के सम्मेलन के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंका गया।

Edited By :  
Modified Date: August 21, 2023 / 01:41 PM IST
,
Published Date: August 21, 2023 1:41 pm IST

Shoe thrown at SP General Secretary Swami Prasad Maurya : लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग के सम्मेलन के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंका गया। मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार दोपहर को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ओबीसी महासम्मेलन में शामिल होने के लिए स्वामी प्रसाद मौर्य पहुंचे थे। इस दौरान अचानक जूता फेंकने की घटना से कार्यकर्ता नाराज हो गए। वकील की ड्रेस में पहुंचे युवक को उन्होंने पकड़ लिया और पीट-पीटकर उसको अधमरा कर दिया।

Read more: Team India Squad for Asia Cup: BCCI ने किया खिलाड़ियों के नाम का ऐलान, KL Rahul और श्रेयश अय्यर की हुई वापसी

आरोपी युवक को पुलिस ने कार्यकर्ताओं से बचाया

आपको बता दें कि आरोपी युवक को कार्यकर्ताओं से बचाकर पुलिस ने उसको अपनी कस्टडी में लिया। इस घटनाक्रम में स्‍वामी बाल-बाल बच गए। इसके बाद जूता फेंकने वाले शख्‍स को भीड़ ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। जूता फेंकने वाले शख्‍स का नाम आकाश सैनी बताया जा रहा है। पकड़े जाने के बाद उसने कहा कि वह पूजा-पाठ करने वाला व्‍यक्ति है।

स्वामी प्रसाद मौर्य पर फेंका गया जूता

Shoe thrown at SP General Secretary Swami Prasad Maurya : सूत्रों के मुताबिक, आज इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में पिछड़ा वर्ग के महापुरुषों पर चर्चा के लिए महासम्मेलन रखा गया था। यहां पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भी पहुंचने वाले थे। स्वामी प्रसाद मौर्य महासम्मेलन में पहुंचे थे। यहां ओबीसी समाज के महापुरुषों के राजनीतिक परिवेश पर चर्चा होनी थी। सपा ने सम्मेलन में मौर्य, कुशवाहा, शाक्य, सैनी और बिंद समाज के पूर्व मंत्रियों, विधायक, पूर्व विधायकों, पूर्व सांसदों और पूर्व राज्यसभा सांसदों को बुलाया गया था।

Read more:Trains Cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें.. रक्षाबंधन से पहले ही रद्द हुई ये तीन स्पेशल ट्रेनें, घर से निकलने से पहले जरूर देखें लिस्ट 

आरोप है कि इसी दौरान वकील की ड्रेस में आए एक युवक ने स्वामी प्रसाद पर जूता फेंका। युवक की इस हरकत से नाराज होकर कार्यकर्ताओं ने उसको पकड़ लिया और स्वामी प्रसाद मौर्य की सुरक्षा में तैनात गार्ड और कार्यकर्ताओं ने युवक की जमकर पिटाई कर डाली।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers