Shivraj Singh Chouhan News Today

Shivraj Singh Chouhan News Today: सदन से केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा ऐलान, कहा- अब मेरा पूरा समय सेवा में लगाउंगा, जानिए क्या है प्लानिंग

Shivraj Singh Chouhan News Today: सदन से केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा ऐलान, कहा- अब मेरा पूरा समय सेवा में लगाउंगा, जानिए क्या है प्लानिंग

Edited By :  
Modified Date: March 18, 2025 / 02:34 PM IST
,
Published Date: March 18, 2025 1:07 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बेटों की शादी के बाद वानप्रस्थ आश्रम में जा रहे हैं
  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अब गांव को सबसे छोटी इकाई बनाया गया
  • केंद्र सरकार प्राकृतिक आपदाओं में बिना भेदभाव सभी राज्यों की मदद करेगी

नयी दिल्ली:  Shivraj Singh Chouhan News Today केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि अपने बेटों की शादी के बाद अब वह वानप्रस्थ आश्रम में जा रहे हैं और अपना पूरा समय किसानों की सेवा में लगाएंगे। चौहान ने प्रश्नकाल में सदस्यों के पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा, ‘‘आज से मैं गृहस्थ से वानप्रस्थ आश्रम में जा रहा हूं। आज मेरे बेटों की शादी के बाद ‘रिसेप्शन’ है। मैंने सभी को निमंत्रित किया है। कल से मैं वानप्रस्थी हो जाऊंगा और अपना पूरा समय किसानों की सेवा में लगाऊंगा क्योंकि उनकी सेवा ही मेरे लिए भगवान की पूजा है।’’

Read  More: Avneet Kaur Hot Pics: Avneet Kaur ने फिर पार की बोल्डनेस की हद, तस्वीरें हुई वायरल 

Shivraj Singh Chouhan News Today उन्होंने फसल बीमा योजना संबंधी पूरक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि मोदी सरकार से पहले फसल के नुकसान के लिए मुआवजे की सबसे छोटी इकाई तहसील होती थी और जब तक पूरी तहसील में फसल बर्बाद नहीं हो, किसानों को मुआवजा नहीं मिलता था। चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार में गांव को सबसे छोटी इकाई बनाया गया और एक गांव में फसल को नुकसान होने पर भी किसानों को राहत मिलती है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि यदि देश का नेता दूरदृष्टा हो तो व्यवस्थाएं अपने आप बदलने लगती हैं।

Read More: Share Market : ’30 साल की रिकॉर्ड गिरावट.. 95 लाख करोड़ का नुकसान..’ राज्यसभा में गूंजा शेयर बाजार में नरमी का मुद्दा, कांग्रेस सांसद ने मोदी सरकार पर लगाए ये गंभीर आरोप 

चौहान ने कहा कि किसानों की हालत एक दशक पहले बहुत खराब थी, लेकिन इस सरकार के आने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एक नहीं, अनेक उपाय किए गए हैं जिसके कारण किसानों की हालत लगातार सुधर रही है। उन्होंने दावा किया कि मोदी सरकार किसानों की हालत सुधारने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के उनके संसदीय क्षेत्र वायनाड (केरल) के संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्न के उत्तर में कृषि मंत्री ने कहा, ‘‘किसान चाहे केरल का हो या कर्नाटक का, किसान होता है। हम सब भारत मां के लाल हैं और भेदभाव का कोई सवाल नहीं है।’’

Read More: Milk Price Hike Today: दूध की कीमतों में सीधे 6 रुपए की बढ़ोतरी, इस दिन से लागू हो जाएंगे नए रेट, जानिए अब एक लीटर के लिए कितना देना होगा

उन्होंने कहा कि जब भी प्राकृतिक आपदाएं आती हैं तो नीति आयोग की सिफारिश के अनुसार केंद्र सरकार राज्यों को धन देती है और कोई बड़ी प्राकृतिक आपदा हो तो केंद्र सरकार विशेष दल भेजकर अतिरिक्त राशि भी देती है। चौहान ने कहा, ‘‘केरल को भी एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा राहत कोष) के तहत 138 करोड़ रुपये उपलब्ध कराए गए। आपके माध्यम से मैं सदस्य (प्रियंका गांधी) को आश्वस्त करना चाहता हूं कि कहीं भी संकट आएगा तो केंद्र बिना भेदभाव के राज्य के साथ खड़ा रहेगा।’’ उन्होंने कहा कि जहां भी किसानों पर प्राकृतिक संकट आएगा, वे चाहे किसी भी राज्य के, गांव के हों.. भारत सरकार उनके साथ खड़ी रहेगी।

Read More: Udne Ki Aasha 18th March 2025 Written Update: ‘उड़ने की आशा’ टीवी शो में आया नया मोड़, परेशानियों का सामना करेंगी रोशनी! आएगी नई मुसीबत 

शिवराज सिंह चौहान ने वानप्रस्थ आश्रम जाने की घोषणा क्यों की?

उन्होंने कहा कि अपने बेटों की शादी के बाद अब वह अपना पूरा समय किसानों की सेवा में लगाएंगे।

मोदी सरकार में फसल बीमा योजना में क्या बदलाव किए गए?

पहले तहसील सबसे छोटी इकाई थी, लेकिन अब गांव को इकाई मानकर किसानों को मुआवजा दिया जाता है।

क्या केंद्र सरकार प्राकृतिक आपदाओं में सभी राज्यों की मदद करती है?

हां, केंद्र सरकार एनडीआरएफ फंड के तहत बिना भेदभाव सभी राज्यों को आर्थिक सहायता देती है।

शिवराज सिंह चौहान ने प्रियंका गांधी के सवाल पर क्या जवाब दिया?

उन्होंने कहा कि हर किसान समान है, चाहे वह केरल का हो या कर्नाटक का, केंद्र सरकार सभी के साथ खड़ी है।

केरल को एनडीआरएफ फंड के तहत कितनी राशि दी गई?

केरल को 138 करोड़ रुपए प्राकृतिक आपदा राहत के लिए प्रदान किए गए।