शिवराज सिंह चौहान ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा |

शिवराज सिंह चौहान ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा

शिवराज सिंह चौहान ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा

Edited By :  
Modified Date: January 27, 2025 / 01:09 AM IST
,
Published Date: January 27, 2025 1:09 am IST

नयी दिल्ली, 26 जनवरी (भाषा) केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल के लिए ‘शिकारी’ और ‘नटवरलाल’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हुए दिल्ली के मतदाताओं को ‘मुफ्त में सामान बांटने की उनकी राजनीति के जाल में नहीं फंसने का आग्रह किया’ ।

‘शीश महल’ का मुद्दा उठाते हुए चौहान ने कहा कि आप प्रमुख ने किसी भी सरकारी लाभ को न लेने का संकल्प लिया था लेकिन इसके बावजूद उन्होंने महल बनवा लिया और उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में किसानों को केंद्रीय योजनाओं के लाभ से वंचित रखा।

मुंडका निर्वाचन क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने केजरीवाल की तुलना एक ऐसे शिकारी से की जो अपने शिकार के लिए जाल बिछाता है। उन्होंने लोगों को केजरीवाल के ‘झूठे वादों’ के प्रति आगाह किया।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपसे निवेदन करने आया हूं। इस धोखेबाज के धोखे में फिर से मत आ जाना। ये बड़ा कलाकार है, नटवरलाल है..।’’

भाषा खारी शोभना

शोभना

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers