शिवकुमार की टिप्पणी से कांग्रेस का संविधान बदलने का छिपा एजेंडा सामने आ गया: भाजपा |

शिवकुमार की टिप्पणी से कांग्रेस का संविधान बदलने का छिपा एजेंडा सामने आ गया: भाजपा

शिवकुमार की टिप्पणी से कांग्रेस का संविधान बदलने का छिपा एजेंडा सामने आ गया: भाजपा

Edited By :  
Modified Date: March 24, 2025 / 07:35 PM IST
,
Published Date: March 24, 2025 7:35 pm IST

नयी दिल्ली, 24 मार्च (भाषा) भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को आरोप लगाया कि कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार की मुस्लिम आरक्षण संबंधी ताजा टिप्पणी से कांग्रेस का ‘छिपा एजेंडा’ सामने आ गया है, जिसके तहत वह अल्पसंख्यक समुदाय को वोट के लिए आरक्षण देने के वास्ते संविधान में बदलाव करना चाहती है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने यहां भाजपा मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सोनिया गांधी को देश को बताना चाहिए कि वे संविधान नहीं बदलेंगे।

गौरतलब है कि शिवकुमार ने रविवार को एक मीडिया कार्यक्रम में कथित तौर पर कहा कि ‘अच्छा दिन’ तब आ सकता है, जब मुसलमानों के लिए आरक्षण की व्यवस्था करने के लिए संविधान में बदलाव किया जा सकता है। हालांकि, कांग्रेस नेता ने सोमवार को दावा किया कि उनकी बात को गलत तरीके से पेश किया गया और उन्होंने जोर देकर कहा कि उन्होंने ‘कभी नहीं कहा कि हम संविधान बदल देंगे’।

उनकी कथित टिप्पणी पर विवाद उत्पन्न होने और भाजपा द्वारा संसद में इस मुद्दे को उठाए जाने के बाद कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में स्पष्ट किया कि उन्होंने कभी नहीं कहा कि धर्म आधारित आरक्षण देने के लिए संविधान में किसी भी तरह से संशोधन किया जाएगा।

संवाददाता सम्मेलन में रविशंकर प्रसाद ने शिवकुमार की टिप्पणी पढ़ी और कहा, ‘सत्य की प्रकट होने और पुनः प्रकट होने की अजीब आदत होती है।’

उन्होंने शिवकुमार की टिप्पणी को ‘शुरुआत’ बताते हुए आरोप लगाया, ‘यह कांग्रेस का छिपा हुआ एजेंडा है कि वह वोट के लिए संविधान बदल देगी।’

प्रसाद ने पूछा, ‘श्रीमान राहुल गांधी, क्या आप बोलेंगे? क्या आप अपने उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार द्वारा की गई टिप्पणियों पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त करेंगे? क्या आप स्पष्ट करेंगे कि कांग्रेस (मुसलमानों के) तुष्टिकरण के लिए संविधान में बदलाव नहीं करेगी।’

उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सोनिया गांधी को देश को बताना चाहिए कि जब संविधान के तहत धर्म आधारित आरक्षण की अनुमति नहीं है, तो वे संविधान में बदलाव नहीं करेंगे।’

भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कर्नाटक सरकार द्वारा सार्वजनिक अनुबंधों में मुसलमानों को चार प्रतिशत आरक्षण देने और राज्य में अल्पसंख्यक समुदाय के कल्याण के लिए कई बजटीय प्रस्तावों की घोषणा करने के हालिया कदम को लेकर भी कांग्रेस की आलोचना की।

उन्होंने पूछा कि पार्टी अपनी ‘मुस्लिम वोट बैंक की राजनीति’ को आगे बढ़ाने के लिए किस हद तक जाएगी।

भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि शिवकुमार की टिप्पणी और कर्नाटक सरकार द्वारा राज्य में सार्वजनिक ठेकों में मुसलमानों को 4 प्रतिशत आरक्षण देने का “अवैध और असंवैधानिक” कदम, अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के सदस्यों के अधिकारों को छीनने का कांग्रेस का प्रयास है। उन्होंने कहा, “भाजपा इसकी कड़ी निंदा करती है।”

भाषा

शुभम दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)