Shiva outside the tunnel under the protection of workers!

Uttarkashi Tunnel Rescue Update: मजदूरों की सुरक्षा में सुरंग के बाहर शिव!… मुहाने पर बनी आकृति देख दंग रह गए लोग

Uttarkashi Tunnel Rescue Update: टनल में फंसे मजदूरों की रक्षा खुद भगवान भोलेनाथ कर रहे हैं। सोमवार को इस टनल से एक तस्वीर सामने आई है।

Edited By :  
Modified Date: November 27, 2023 / 09:25 PM IST
,
Published Date: November 27, 2023 9:25 pm IST

देहरादून : Uttarkashi Tunnel Rescue Update: उत्तर काशी के सिलक्यारा टनल में 16 दिनों से 41 मजदूर फंसे हुए है। रेस्क्यू की तमाम कोशिशों के बाद भी अब तक मजदूरों को बाहर नहीं निकाला जा सका है। पूरा देश टनल में फंसे हुए मजदूरों के सुरक्षित बाहर निकलने की प्रार्थना कर रहे हैं। वहीं अब कुछ ऐसा सामने आया है, जिसे जानकार सब लोग हैरान हो रहे हैं। टनल के आस-पास मौजूद लोगों का मानना है कि, टनल में फंसे मजदूरों की रक्षा खुद भगवान भोलेनाथ कर रहे हैं। सोमवार को इस टनल से एक तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर में साफ नजर आ रहा है कि भगवान शिव तांडव की मुद्रा में हैं और मजदूरों को बचाने के लिए खुद कैलाश से चलकर सिलक्यारा पहुंचे हैं।

यह भी पढ़ें : Weather Update Today : कड़ाके की ठंड के लिए तैयार रहे राजधानीवासी, झमाझम बारिश के बाद मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 

भगवान शिव की आकृति देख बढ़ी लोगों की उम्मीद

Uttarkashi Tunnel Rescue Update: भगवान शिव की इस आकृति को देखने के बाद बचाव दल और स्थानीय लोगों की उम्मीदें बढ़ गई है। लोगों का मानना है कि मजदूरों को बाहर निकालने के लिए चल रहा रेस्क्यू अभियान जल्द पूरा हो जाएगा। भगवान शिव की इस आकृति की तस्वीरें लगातार सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं। टनल के एंट्रेंस पर बनी इस आकृति में भगवान शिव को प्रकट रूप में देखा जा सकता है। बता दें कि बीते 16 दिनों से सिलक्यारा टनल में 41 मजदूर फंसे हैं।

टनल में फंसे मजदूरों को बाहर निकालने के केंद्र और उत्तराखंड सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। रेस्क्यू के लिए सरकार ने सेना को तक मैदान में उतार दी है। इसके बाद भी अब तक सफलता हाथ नहीं लगी है। टनल में फंसे मजदूरों को लेकर पूरा देश चितिंत है। गह जगह इन मजदूरों के लिए दुआएं और प्रार्थना का दौर शुरू हो गया है। रविवार को ही उत्तर काशी के सभी मंदिरों में भगवान शिव की पूजा हुई थी।

यह भी पढ़ें : Old Pension Scheme: पुरानी पेंशन पर होगा आर-पार! हड़ताल का नोटिस देने की तैयारी में कर्मचारी, रेलवे और डिफेंस का भी समर्थन 

मंदिरों में की गई मजदूरों के लिए प्रार्थना

Uttarkashi Tunnel Rescue Update: भगवान से इन मजदूरों के लिए प्राणदान की प्रार्थना की गई थी। इसके 24 घंटे के अंदर ही टनल के एंट्रेंस पर भोलेनाथ की आकृति बन जाने से लोगों में आशा का संचार हुआ है। लोग कह रहे हैं कि अब खुद भोलेनाथ ही कैलाश से चलकर सिलक्यारा पहुंचे हैं। अब किसी भी वक्त मजदूरों को टनल से बाहर निकालने में सफलता मिल सकती है।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers