मुंबई: लॉकडाउन में मुंबई में फंसे लोगों की घर वापसी के लिए बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद सामने आए हैं। सोनू सूद की इस पहल की जमकर तारीफ हो रही है। लेकिन सोनू की इस पहल को सत्ताधारी पार्टी शिवसेना ने राजनीति से जोड़ते हुए कहा है कि सोनू सूद ‘महात्मा’ सूद बनने की ओर हैं। बता दें कि सोनू सूद अब तक सैकड़ों लोगों की अभी तक घर वापसी करवा चुके हैं।
दरअसल शिवसेना नेता संजय राउत ने रविवार को कहा है कि सोनू सूद बेहतरीन अभिनेता हैं। फिल्मों के लिए एक अलग निर्देशक होता है। सोनू सूद ने बेहतरीन काम किया है, लेकिन इस बात की संभावना है कि उनके पिछे कोई राजनीतिक निर्देशक हो। इससे पहले संजय राउत ने कहा था कि सोनू सूद बहुत चालाकी से ‘महात्मा’ सूद बनने की ओर हैं। संजय राउत ने पूछा कि ‘आखिर जब लॉकडाउन में लोगों को कहीं आने-जाने की अनुमति नहीं है तो बिना किसी राजनीतिक दल की मदद के उन्हें बसें कैसे मिल जा रही हैं?’
Read More: कंटेनमेंट जोन में बिना मास्क पहने नजर आए IG साहब, SHO ने थमाया चालान
वहीं इस मामले को लेकर महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनील देशमुख ने कहा है कि अभिनेता सोनू सूद ने बहुत सारे प्रवासी कामगारों को उनके घरों में भेजकर अच्छा काम किया है। मैंने नहीं सुना कि संजय राउत ने उनके खिलाफ क्या कहा? हम इस बात की सराहना करेंगे कि जो कोई भी इस तरह की अच्छी पहल करेगा, वह सोनू सूद हो या कोई और।
Follow us on your favorite platform: