Shimla-Kalka Track: यात्रियों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। शिमला-कालका रेलवे हैरिटेज ट्रैक पर ट्रेन की नियमित आवाजाही मंगलवार यानी 3 अक्टूबर से शुरू कर दी गई है। बता दें कि रविवार को रेलवे ने इंजन का सफल ट्रायल किया गया, जिसके बाद सोमवार को शिमला से खाली ट्रेन कालका गई और यात्रियों को लेकर लौटी। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला (Shimla) में घूमने के लिए आने वाले पर्यटकों और अन्य यात्रियों के लिए खुशखबरी सामने आई है।
#WATCH | Shimla, Himachal Pradesh: After successful trials, train service resumed on the Shimla-Kalka railway line which was damaged due to torrential rains (02/10) pic.twitter.com/5dZ8A4MwxW
— ANI (@ANI) October 2, 2023
बता दें कि भारी बारिश की वजह से शिमला-कालका रेलवे हैरिटेज ट्रैक पर शिमला के लिए 6 जुलाई से ही ट्रेन की आवाजाही बंद थी। 14 अगस्त की सुबह यहां समरहिल के पास पुल क्षतिग्रस्त हो गया था। इसी हादसे में शिमला के शइव बावड़ी में लैंड स्लाइड में 20 लोगों की जान चली गई थी। इस पुल के क्षतिग्रस्त होने की वजह से यहां ट्रेन की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई थी। रेलवे ने युद्ध स्तर पर इसकी मरम्मत का काम किया और करीब तीन महीने की कड़ी मेहनत के बाद यहां सीसी ग्रिप के जरिए पुल तैयार कर दिया गया है।
अब ऑनलाइन होगी कॉलेज की पढ़ाई, 12वीं तक के सभी…
2 hours agoफिर दागदार हुई खाकी, पुलिस वाले ही कर रहे थे…
2 hours ago