शिमला: आयुक्त ने विवादित संजौली मस्जिद की तीन अनधिकृत मंजिलों को गिराने का आदेश दिया |

शिमला: आयुक्त ने विवादित संजौली मस्जिद की तीन अनधिकृत मंजिलों को गिराने का आदेश दिया

शिमला: आयुक्त ने विवादित संजौली मस्जिद की तीन अनधिकृत मंजिलों को गिराने का आदेश दिया

:   Modified Date:  October 5, 2024 / 07:02 PM IST, Published Date : October 5, 2024/7:02 pm IST

शिमला, पांच अक्टूबर (भाषा) शिमला नगर निगम आयुक्त ने शनिवार को संजौली मस्जिद के ऊपरी तीन अनधिकृत मंजिलों को गिराने का आदेश दिया और वक्फ बोर्ड को आदेश लागू करने के लिए दो महीने का समय दिया।

मुस्लिम कल्याण समिति ने एक ज्ञापन में मस्जिद की अनधिकृत मंजिलों को स्वयं गिराने की पेशकश की थी।

आयुक्त कार्यालय के मुताबिक, मस्जिद की अनधिकृत मंजिलों को गिराने का काम वक्फ बोर्ड के खर्च पर किया जाएगा।

वक्फ बोर्ड के अधिवक्ता बीएस ठाकुर ने बताया कि आयुक्त कार्यालय शेष दो मंजिलों (भूतल और प्रथम तल) के संबंध में अगली सुनवाई 21 दिसंबर को करेगा। हिंदू संगठन, मस्जिद में अनधिकृत निर्माण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर अवैध मंजिलों को गिराने की मांग कर रहे हैं।

भाषा जितेंद्र दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)