Sister living in live-in relationship with cousin brother murdered

Live in Partner Murder News: भाई के साथ लिव-इन में रहती थी शिल्पा, करने लगी इस काम की जिद, फिर मिला जला हुआ शव

Live in Partner Murder News: युवक ने लिव-इन रिलेशन में रह रही अपनी चचेरी बहन की गला दबाकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं आरोपी ने

Edited By :  
Modified Date: January 27, 2025 / 07:08 PM IST
,
Published Date: January 27, 2025 7:08 pm IST

दिल्ली: Live in Partner Murder News: देश की राजधानी दिल्ली के गाजीपुर इलाके से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया। यहां एक युवक ने लिव-इन रिलेशन में रह रही अपनी चचेरी बहन की गला दबाकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं आरोपी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर उसकी बॉडी को सूटकेस में रखकर जला दिया। अब पुलिस ने इस हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए आरोपी युवक और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर बनेगा नया रिकॉर्ड, 10 करोड़ से भी ज्यादा श्रद्धालु लगाएंगे संगम में डुबकी, यहां देखें शुभ मुहूर्त 

चचेरे भाई के साथ लिव-इन में रह रही थी शिल्पा

Live in Partner Murder News: इस मामले का खुलासा करते हुए DCP ने बताया कि मृतक लड़की 22 साल की शिल्पा पांडे चचेरे भाई अमित तिवारी के साथ 1 साल से लिव-इन रिलेशन में थी। शिल्पा अमित पर शादी के लिए दबाव बना रही थी। जबकि अमित शिल्पा से छुटकारा पाना चाह रहा था। 25 जनवरी को अमित का शिल्पा से झगड़ा हुआ और उसने शिल्पा का गला घोंट दिया। इसके बाद उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर शव को ठिकाने लगा दिया.शव को सूटकेस में पैक किया और गाजीपुर में सुनसान जगह पर 26 जनवरी की सुबह करीब 1:45 बजे आग लगा दी।

यह भी पढ़ें: CG Nikay Chunav 2025:: बीजपी को फिर बड़ा झटका, जिला उपाध्यक्ष ने अपने कई कार्यकर्ताओं के साथ थामा कांग्रेस का दामन 

ऐसे गिरफ्त में आया आरोपी

Live in Partner Murder News: पुलिस ने बताया कि हमें हत्या की जानकारी सुबह 4:10 बजे मिली। जब हम मौके पर पहुंचे के बॉडी पूरी तरह जल चुकी थी, कुछ नहीं बचा था उसमें सीसीटीवी की जांच में यूपी नंबर ह्युंडई वर्ना गाड़ी संदिग्ध मिली। गाड़ी लोनी के एक शख्स के नाम से रजिस्टर्ड थी। लोनी में जब उस शख्स से पूछताछ हुई तो उसने बताया कि उसने गाड़ी अमित तिवारी नाम के शख्स को बेच दी है। इसके बाद अमित तिवारी के बारे में जानकारी मिली और उसे पकड़ा गया। शिल्पा पांडे और अमित दोनों की ही उम्र 22 साल थी। शिल्पा के माता पिता सूरत में रहते हैं और वहीं काम करते हैं।

Follow Us

Follow us on your favorite platform: