Shikshak Bharti News: दीवाली से पहले मिली सरकारी नौकरी, 16 हजार से अधिक युवा बने शिक्षक, सीएम ने सौंपा नियुक्ति पत्र |

Shikshak Bharti News: दीवाली से पहले मिली सरकारी नौकरी, 16 हजार से अधिक युवा बने शिक्षक, सीएम ने सौंपा नियुक्ति पत्र

Shikshak Bharti News: दीवाली से पहले मिली सरकारी नौकरी, 16 हजार से अधिक युवा बने शिक्षक, सीएम ने सौंपा नियुक्ति पत्र

Edited By :  
Modified Date: October 7, 2024 / 08:39 PM IST
,
Published Date: October 7, 2024 8:25 pm IST

ओडिशा। Shikshak Bharti News: ओडिशा में शनिवार को राज्य सरकार ने विभिन्न योजनाओं के तहत ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की मौजूदगी में 16009 प्राइमरी और अपर प्रामरी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपे हैं। बताया गया कि यह नियुक्ति राज्य के सभी 30 जिलों में की गई है। इस दौरान सीएम ने बताया कि यह पहली बार है जब एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में शिक्षकों की भर्ती की गई।

Read More: Avimukteshwarananda Big Statement: “मोहनदास करमचंद गांधी नहीं हो सकते देश के राष्ट्रपिता, भारत को किसी ने नहीं जन्मा”.. शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने दिया फिर बड़ा बयान

दी शुभकामनाएं

वहीं सीएम मोहन चरण माझी ने एक्स पर ट्वीट कर कहा कि, भुवनेश्वर के किंग्स स्टेडियम में नवनियुक्त जूनियर शिक्षक प्रशिक्षुओं के लिए आयोजित ‘मार्ग दर्शन’ समारोह में शामिल हुआ। आज गुरु का कार्यभार संभालने वाले सभी नवनियुक्त शिक्षक प्रशिक्षुओं को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं और शुभकामनाएं। मानव जीवन को आकार देने में शिक्षक की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। एक साधारण बच्चे के भविष्य को आकार देने की जिम्मेदारी गुरु के हाथों में होती है। आप न केवल एक सिविल सेवक हैं, बल्कि एक मानव शिल्पी भी हैं। ओडिशा के भविष्य की जिम्मेदारी अब आपके कंधों पर है। सरकार आपकी शिक्षा को और भी सरल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

Read More: E-rickshaw News: शहर में जब्त होंगे ई-रिक्शा..! कलेक्टर ने जारी किया आदेश, इस वजह से लिया फैसला

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, शिक्षा के सुधार में देश का सुधार, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को डबल इंजन सरकार में बहुत महत्व दिया गया है, इसे और भी बेहतर और आधुनिक बनाने के लिए शिक्षा क्षेत्र के विकास के लिए 35,536 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। हमारी सरकार आने के बाद, शिक्षा क्षेत्र के समग्र विकास के लिए केंद्र सरकार की मदद से राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की गई है।

भविष्य को संवारने की ज़िम्मेदारी

सिर्फ टूटे हुए घरों को रंगने और उन्हें बदलने के लिए कहने से शिक्षा में सुधार नहीं होगा। एक शिक्षक के तौर पर मैं शिक्षा और इंफ्रास्ट्रक्चर की ज़रूरत को समझता हूँ। सरकार ने आपको ओडिशा के भविष्य को संवारने की ज़िम्मेदारी दी है। आप सभी पढ़ाने के आदी बनें, पढ़ाने को मज़ेदार बनाएँ, आधुनिक शिक्षण तकनीकों का उपयोग करें और एक शिक्षक के तौर पर खुद पर गर्व करें। आप सभी ओडिशा के भविष्य को संवारने में कारीगर हैं। मुझे विश्वास है कि आप सभी के सहयोग और प्रयासों से विकसित ओडिशा, विकसित भारत के निर्माण का सपना साकार होगा और ओडिशा का भविष्य उज्ज्वल होगा।

Read More: PM Modi Accepts Muizzu’s Invite: पीएम मोदी ने स्वीकारा राष्ट्रपति मुइज्जु के मालदीव दौरे का निमंत्रण, कही ये बात 

चौबीसों घंटे काम कर रही सरकार

Shikshak Bharti News: वहीं केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा कि, चुनावी वादों को पूरा करने और 2036 तक विकसित ओडिशा के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मोहन माझी की सरकार चौबीसों घंटे काम कर रही है। उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘यह बड़े पैमाने पर भर्ती शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार, बेहतर शिक्षण परिणाम सुनिश्चित करने और ओडिशा के बच्चों के लिए उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

 

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers