Sheikh Hasina Update News: Sheikh Hasina will never go to Bangladesh again

Sheikh Hasina Update News: 15 सालों में देश के लिए बहुत मेहनत की..अब कभी बांग्लादेश नहीं जाएगी मेरी मां, हसीना के बेटे ने किया कंफर्म

Sheikh Hasina Update News: 15 सालों में देश के लिए बहुत मेहनत की..अब कभी बांग्लादेश नहीं जाएगी मेरी मां, हसीना के बेटे ने किया कंफर्म

Edited By :   Modified Date:  August 6, 2024 / 01:01 PM IST, Published Date : August 6, 2024/1:01 pm IST

नई दिल्ली: Sheikh Hasina Update News बांग्लादेश का हालात तेजी से बदल रहा है। 30 प्रतिशत आरक्षण को लेकर शुरू हुआ प्रदर्शन अब विरोधी आंदोलन में बदल गया। जिसके बाद बांग्लादेश में सरकार गिर गई और तख्तापलट के बाद प्रधानमंत्री शेख् हसीना को इस्तीफा देना पड़ गया। जिसके बाद वो अपनी बहन के साथ देश छोड़कर भारत आ गई। पड़ोसी देश में भीषण हिंसा और आगजनी के बीच भारतीय सिक्योरिटी एजेंसियों ने शेख हसीना की भारत में एंट्री कराई है। जिसके बाद अब उनके बेटे ने सजीब वाजेद जॉय ने अपनी मां की राजनीतिक वापसी से इनकार करते हुए कहा कि बांग्लादेश को बदलने के उनके प्रयासों के बावजूद उनके नेतृत्व के खिलाफ विद्रोह से वह “बहुत निराश” हैं।

Read More: इन पांच राशि वालों को आज मिलने वाला है 3 गुना लाभ, खु​लेगा किस्मत ​का पिटारा, बढ़ेगा यश… 

Sheikh Hasina Update News उन्होंने कहा वह देश छोड़ते समय बहुत ही निराश थीं कि इतनी मेहनत के बाद भी विद्रोह हुआ। उन्होंने बांग्लादेश को एक गरीब देश की श्रेणी से निकालकर एशिया के उभरते बाघों वाले देश के रूप में खड़ा कर दिया। गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री के आधिकारिक सलाहकार के रूप में कार्यरत थे। उन्होंने अत्याधिक बल प्रयोग के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि जब आप पुलिसकर्मियों कर मार डालेंगे तो आप पुलिस से क्या उम्मीद करते हैं? गौरतलब है कि हसीना ने प्रधानमंत्री पद से सोमवार को इस्तीफा देने के बाद देश छोड़ दिया।

Read More: T20 World Cup Bangladesh: बांग्लादेश से छीन जाएगी टी-20 विश्वकप की मेजबानी!.. तख्तापलट और हिंसा के बीच ICC ले सकता हैं बड़ा फैसला..

मेरी मां ने बांग्लादेश को बदल दिया- जॉय

अपनी मां के पूर्व मुख्य सलाहकार रहे जॉय ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनकी मां ने बांग्लादेश को बदल कर रख दिया और विकसित देश की तरफ बढ़ाया। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश को कभी असफल और गरीब देश माना जाता था, लेकिन अब वो उभरता हुआ देश है। उन्होंने 15 सालों में देश के लिए बहुत मेहनत की और उग्रवादियों और आतंकवादियों से सुरक्षित रखा। अब बांग्लादेश पर हिंसक लोगों का कब्जा है और नागरिक इसके हकदार हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp