Sheikh Hasina Meets LK Advani: 8वीं लोकसभा चुनाव के नतीजे में एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिला है। इसी के साथ नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण करेंगे। आज शाम 7:15 बजे पीएम के शपथ समारोह का आगाज होगा। जिसमें 8 हजार से ज्यादा मेहमान पीएम के शपथ ग्रहण के साक्षी बनेंगे। तीसरी बार देश में मोदी सरकार बनने की खुशियां तो चारों ओर दिखाई दे रही है। इस शपथ ग्रहण समारोह में कई विदेशी मेहमान भी शामिल होंगे।
बता दें कि आज के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पड़ोसी देशों के नेता भी भारत आ रहे हैं। इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए सबसे पहले बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख़ हसीना दिल्ली पहुंची हैं। दिल्ली पहुंचकर उन्होंने भारत रत्न एवं वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी से नई दिल्ली स्थित उनके आवास पर शिष्टाचार मुलाकात की।
Sheikh Hasina Meets LK Advani: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में भी बांग्लादेश के साथ भारत के संबंध काफी मजबूत रहे हैं। शेख़ हसीना के भारत आने से दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूती मिलने की उम्मीद है। शपथ ग्रहण समारोह में पड़ोसी देशों के नेता शामिल होने वाले हैं।
Prime Minister of Bangladesh Sheikh Hasina paid a courtesy call to Bharat Ratna and veteran BJP leader LK Advani at the latter’s residence in New Delhi. pic.twitter.com/s6Mjijphtg
— ANI (@ANI) June 9, 2024
Rashtriya Bal Puraskar 2024 : इस साल देश के 17…
3 hours ago