Shehzad Poonawalla on death of coaching students: नई दिल्ली। दिल्ली में शनिवार शाम हुई बारिश के बाद राजेंद्र नगर इलाके में एक कोचिंग इंस्टीट्यूट के बेसमेंट में डूबकर तीन छात्रों की मौत पर सियासत गरमा गई है। इस घटना के बाद छात्र दिल्ली सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। तो वहीं राजनीतिक स्तर पर दिग्गजों की भी लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है। वहीं अब इस हादसे पर शिक्षा मंत्री आतिशी ने जांच के आदेश दिए हैं।
बता दें कि राजेंद्र नगर हादसे पर बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि यह महज एक हादसा नहीं है, यह आम आदमी पार्टी द्वारा की गई हत्या है। यह आपराधिक लापरवाही है। सवाल यह है कि इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? कई मौतें हो चुकी है। क्या दिल्ली के लोगों की जान की कोई कीमत नहीं है?
Shehzad Poonawalla on death of coaching students: वहीं शहजाद पूनावाल ने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार की प्राथमिकता प्रेस कॉन्फ्रेंस, विज्ञापन और आरोप-प्रत्यारोप है। इसके लिए आम आदमी पार्टी जिम्मेदार है। आम आदमी पार्टी की प्राथमिकता केजरीवाल को शराब घोटाले से बचाना है, लेकिन उन्हें दिल्ली के लोगों की जान की कोई परवाह नहीं है।
#WATCH | Delhi: On Rajender Nagar Incident, BJP leader Shehzad Poonwalla says, “It is not just an accident, it is a murder committed by the Aam Aadmi Party. It is criminal negligence… The question is who will take the responsibility… There have been several deaths. Do the… pic.twitter.com/RiNGVO1RHQ
— ANI (@ANI) July 27, 2024