'Sheena Bora is alive', search in Kashmir? Indrani Mukerjea claims.

जिंदा है शीना बोरा’, कश्मीर में करें तलाश? इंद्राणी मुखर्जी का दावा…तो रायगढ़ के जंगल में मिली लाश किसकी थी?..

'Sheena Bora is alive', search in Kashmir? Indrani Mukerjea claims.

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:11 PM IST, Published Date : December 16, 2021/2:09 pm IST

Sheena Bora Murder Case: नई दिल्ली। शीना बोरा मर्डर केस में जेल में बंद इंद्राणी मुखर्जी ने दावा किया है कि उसकी बेटी शीना जिंदा है और वो इस वक्त कश्मीर में है। अगर इंद्राणी की बात सच मान ली जाए तो सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि रायगढ़ के जंगल से मिली लाश के अवशेष शीना के नहीं थे, तो वो लाश किसकी थी?

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

इंद्राणी मुखर्जी ने सीबीआई निदेशक को लिखे खत में दावा किया है कि हाल ही में उसकी मुलाकात जेल में एक महिला से हुई थी। जिसने उसे बताया था कि वो कश्मीर में शीना बोरा से मिली थी। इंद्राणी ने खत में कहा कि अब सीबीआई कश्मीर में शीना बोरा को तलाश करे। इंद्राणी 2015 से मुंबई की बायकुला जेल में बंद हैं।

पढ़ें- चारधाम जाने वाले रास्ते से गुजरेगी ब्रह्मोस मिसाइल.. चीन की बढ़ी बेचैनी.. चारधाम प्रोजेक्ट को SC की मंजूरी

महाराष्ट्र के चर्चित शीना बोरा हत्याकांड की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी ने अपनी बेटी शीना बोरा के जिंदा होने का दावा कर सनसनी फैला दी है। इंद्राणी ने CBI डायरेक्टर को एक चिट्ठी लिखकर दावा किया है कि उसकी बेटी शीना जिंदा है और वो इस वक्त कश्मीर है। अगर इंद्राणी की बात सच मान ली जाए तो सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि रायगढ़ के जंगल से मिले लाश के अवशेष शीना के नहीं थे, तो वो लाश किसकी थी?

पढ़ें- देश में कोरोना के 7,974 नए केस.. एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 87,245 हुई

सीबीआई ने अपनी जांच में खुलासा किया था कि शीना बोरा की हत्या अप्रैल 2012 में की गई थी। उसकी लाश को रायगढ़ के पेन इलाके में जंगल के बीच दफ्न कर दिया गया था। यूं तो ये मामला महज एक राज ही बनकर रह जाता, लेकिन 23 मई 2012 को ही स्थानीय गांववालों को जंगल के बीच दफनाई गई लाश का पता चल गया था। उन्होंने इस घटना की जानकारी पेन थाना पुलिस को दी थी।

पढ़ें- डोमिनिकन गणराज्य में विमान दुर्घटनाग्रस्त, संगीतकार हर्नांडेज़ सहित 9 लोगों की मौत