Sharab Ghotala Case: ED ने शराब घोटाला मामले में कारोबारी तिवारी पर कसा शिकंजा, कंपनी के दस्तावेजों से हो सकते हैं कई अहम खुलासे | Sharab Ghotala Case

Sharab Ghotala Case: ED ने शराब घोटाला मामले में कारोबारी तिवारी पर कसा शिकंजा, कंपनी के दस्तावेजों से हो सकते हैं कई अहम खुलासे

ED ने शराब घोटाला मामले में कारोबारी तिवारी पर कसा शिकंजा, कंपनी के दस्तावेजों से हो सकते हैं कई अहम खुलासे! Sharab Ghotala Case

Edited By :  
Modified Date: August 27, 2023 / 01:13 PM IST
,
Published Date: August 27, 2023 1:13 pm IST

रांची: Sharab Ghotala Case शराब घोटाला मामले में ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है। कार्रवाई के तहत ईडी ने शनिवार को शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी से कई घंटे तक पूछताछ की है और अधिकारियों ने कारोबारी तिवारी से उनकी कंपनियों से जुड़े सभी दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए कहा है।

Read More: Monalisa New Hot Video: भोजपुरी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर बिखेरा जलवा, हॉट वीडियो देख फैंस के उड़े होश…

Sharab Ghotala Case मिली जानकारी के अनुसार ईडी ने योगेंद्र तिवारी के के भाई अमरेंद्र को भी पूछताछ के लिए शनिवार को अपने दफ्तर में बुलाया था। हालांकि, अमरेंद्र हाजिर नहीं हुआ। उसने अपने पिता की बीमारी का हवाला देकर ईडी से समय मांगा है।

Read More: Explosion in firecracker factory: पटाखा फैक्ट्री में भयानक विस्फोट, ताश के पत्तों के तरह बिखरी इमारत, 6 की मौत

इससे पहले दोपहर में योगेंद्र तिवारी ईडी के रांची जोनल ऑफिस पहुंचा। यहां उससे देर शाम तक पूछताछ हुई। पूछताछ के दौरान योगेंद्र तिवारी की कंपनियों से जुड़े दस्तावेज मांगे हैं। योगेंद्र तिवारी के यहां जब ईडी ने छापेमारी की थी तब उससे जुड़ी कई कंपनियों के कागजात गायब थे। ऐसे में ईडी ने सारे दस्तावेज मांगे हैं।

Read More: Raksha Bandhan Kab hai: कब है रक्षाबंधन 30 या 31 अगस्त को? जानें इससे जुड़ी कुछ खास बातें 

इसके साथ ही योगेंद्र तिवारी के आश्रितों की चल-अचल संपत्ति, उनके कारोबार, निवेश, ऋण की जानकारी भी एजेंसी ने मांगी है। पूछताछ में ईडी ने शराब कारोबार में शामिल कंपनियों व उनके खातों में आए करोड़ों रुपए के विषय में भी पूछताछ की। गौरतलब है कि 23 व 24 अगस्त को ईडी ने योगेंद्र व अमरेंद्र तिवारी के ठिकाने और फर्म में साझेदार रहे लोगों के ठिकाने पर छापेमारी की थी। यह छापेमारी झारखंड और बंगाल के 32 ठिकानों पर हुई थी।

 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers