Asian Games 2023
Asian Games 2023: उड़ीसा के रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक अपनी इस कला के माध्यम से पूरे देश को कोई न कोई संदेश अक्सर देते रहते हैं साथ ही वे हमेशा से ही देशवासियों के साथ अपनी इस कला के माध्यम से जुड़े रहता हैं। ऐसे ही एक बार फिर उन्होंने रेत से एशियन गेम्स में मेडल टैली की आकृति बना दी है।
Asian Games 2023: बता दें कि इस बार एशियन गेम्स 2023 में भारत ने इस बार 107 मेडल जीत कर इतिहास रच दिया है। इस मौके पर सभी में काफी उत्साह है। इस मौके पर उड़ीसा के रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए पुरी में रेत से बहुत ही सुंदर और विशाल एशियन गेम्स में मेडल टैली की आकृति बनाई है जिस पर लिखा है ‘इस बार 100 पार, भारत का ऐतिहासिक मील का पत्थर’।
https://x.com/news24tvchannel/status/1710812291124564186?s=20