Shankaracharya Avimukteshwaranand Statement: ‘देश में डर का माहौल है…हमें और हमारे लोगों को धमकाया जा रहा है’ चुनावी सरगर्मी के बीच जगद्गुरु शंकराचार्य का बड़ा बयान

shankaracharya Avimukteshwaranand Statement | 'देश में डर का माहौल है...हमें और हमारे लोगों को धमकाया जा रहा है'

  •  
  • Publish Date - May 16, 2024 / 01:04 PM IST,
    Updated On - May 16, 2024 / 01:05 PM IST

जयपुर: shankaracharya Avimukteshwaranand Statement लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चार चरणों का मतदान खत्म होने के बाद भी सियासी बयानबाजी का दौर खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। आए दिन नेताओं का एक दूसरे के खिलाफ अरोप-प्रत्यारोप देखने को मिलता है। लेकिन इन सब के बीच धर्म की गलियों से पीएम मोदी और भाजपा के​ खिलाफ स्वर तेज होने लगे हैं। जी हां जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि देश में डर का महौल बना हुआ है, लोगों को डराया धमकाया जा रहा है। वहीं, उन्होंने आज सुबह ही उन्होंने अलवर में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर एक बार फिर सवाल उठाया है।

Read More: INDIA Live News & Updates 16th May 2024: ‘चार चरण के चुनाव खत्म हो गए लेकिन गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई के बारे में पीएम मोदी ने अब तक एक शब्द नहीं कहा है’- तेजस्वी यादव 

shankaracharya Avimukteshwaranand Statement दरअसल जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती इन दिनों राजस्थान प्रवास पर हैं। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए देश की राजनीति को लेकर बड़ा बयान दिया है। शंकराचार्य ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि रात को दो बजे किसी का घर खटखटाया जाता है, जब वो दरवाजा खोलता है तो शहर का मेयर उसके घर में घुस आता है। मेयर घर पर घुसकर कहता है कि तुम प्रस्तावक बने हो मत बनो, तुम मीडिया में आकर बयान दे दो कि जबर्दस्ती प्रस्तावक बनाया गया है। क्या ये डर नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि वाराणसी में हम लोग गाय का मुद्दा उठाया और गाय का प्रत्याशी खड़ा किया। अब उसके घर पर रात को दो बजे शहर का मेयर घुस जाता है।

Read More: Cannes 2024: कान्स फिल्म फेस्टिवल में एक्ट्रेस ने रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा, हॉट पिंक ड्रेस में देख कर फैंस ने कहा- बार्बी डॉल

शंकराचार्य ने आगे कहा कि हमको कम धमकियां मिली हैं, हमने कभी नहीं कहा। हमको धमकाया जा रहा है। हमको डराया जाता है, हमारे लोगों को डराया जाता है कि इनके पास मत बैठो नहीं तो तुमको जेल में डाल दिया जाएगा। हमारे कई साथियों को जेल में डाल दिया गया। हम ऐसे अकेले नहीं चलते हैं, हम क्यों भीड़ इकठ्ठा नहीं करते हैं?

Read More: Naxalites on back foot: अब सरकार से बातचीत चाहते हैं नक्सली.. जारी किया प्रेसनोट.. ताबड़तोड़ एनकाउंटर से खौफ में लाल लड़ाके

वहीं, उन्होंने ये भी कहा कि जयपुर ‘गौहत्या रोकने के लिए आयोजित संकल्प यात्रा’ में हिस्सा लेने आए। इस दौरान जगद्गुरु शंकराचार्य ने राजनीतिक दलों को धर्मशास्त्र का पाठ पढ़ाया। इस दौरान उन्होंने नाना पटोले के बयान ‘कांग्रेस की सरकार आई, तो फिर से राम मंदिर का शुद्धिकरण किया जाएगा’ पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि पहले तो यह बताइए, उस मंदिर में क्या कमी है? जब आपको मंदिर, मस्जिद और धर्म शास्त्र के बारे में कोई जानकारी नहीं है, तो फिर इस तरह की बयानबाजी क्यों देते हैं? यह धार्मिक लोगों के जिम्मे का कार्य है और उन्हीं का रहने देना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोई भी पार्टी धार्मिक मामले में दखलअंदाज करने के लिए हकदार नही हैं।

Read More: Amit Shah: गृहमंत्री अमित शाह ने की साय सरकार की तारीफ, कहा-‘आने वाले तीन सालों में नक्सलवाद से मुक्त होगा देश’

इस दौरान शंकराचार्य लोकसभा चुनाव में राम मंदिर और धर्म के नाम पर वोट मांगने पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल को चुनाव जीतने के लिए धर्म के नाम पर लोगों से वोट मांगने का कोई अधिकार नहीं है। राजनीति में धर्म का प्रयोग करना अक्षम्य में अपराध है। उन्होंने कहा कि पहले राजनीतिक पार्टियों को पहले धर्मशास्त्र की शिक्षा लेनी चाहिए। उन्होंने बिना नाम लिए राजनीतिक पार्टियों पर हमला करते हुए कहा कि इन्होंने चुनाव आयोग में अपनी धर्मनिरपेक्ष होने का शपथ पत्र दिया है, लेकिन यह सभी इसका उल्लंघन कर रहे हैं।

Read More: Swati Maliwal Latest News: मालीवाल पर घिरे केजरीवाल.. मीडिया के सवालों का नहीं दिया जवाब, अखिलेश अलापते रहे पुराना राग, देखें Video

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो