Shaligram Shila will reach UP on January 31

31 जनवरी को शालिग्राम शिला पहुंचेगी यूपी, अयोध्या में बनेगी भगवान श्रीराम की मूर्ति

31 जनवरी को शालिग्राम शिला पहुंचेगी यूपी : Shaligram Shila will reach UP on January 31, Lord Shri Ram's idol will be built in Ayodhya

Edited By :  
Modified Date: January 30, 2023 / 10:27 PM IST
,
Published Date: January 30, 2023 10:27 pm IST

नई दिल्ली । नेपाल से छह करोड़ वर्ष पुरानी शालिग्राम शिला 31 जनवरी को 11:30 बजे कुशीनगर पहुंचेगी। यह नेपाल के पूर्व उप प्रधानमंत्री एवं पूर्व गृहमंत्री विमलेंद्र निधि व जानकी मंदिर के महंत के नेतृत्व में कुशीनगर आ रही है। इसका भव्य स्वागत किया जाएगा।

यह भी पढ़े : Guru gochar 2023: इन तीन राशि के जातकों के जीवन में इस दिन आएगी खुशियां, गुरु की कृपा से होगी पैसों की बारिश, हर क्षेत्र में मिलेगी तरक्की 

शिला का 26 जनवरी 2023 को गुरुवार के दिन गलेश्वर महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक किया गया। यह पत्थर दो ट्रकों पर रखकर सोमवार 30 जनवरी के दिन अयोध्या के लिए रवाना हो चुके हैं। ये नेपाल से भारत के बिहार से होते हुए कल 31 जनवरी 2023 को गोपालगंज के रास्ते उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेंगे।

यह भी पढ़े :  2 ओवर में ताबड़तोड़ रन लुटाने वाले इस युवा क्रिकेटर से Team India ने किया बाय बाय, 26 की उम्र में खत्म हो जाएगा करियर!

 
Flowers