Shahrukh Khan with Smriti Irani

इस BJP लीडर की बेटी की शादी रिस्पेशन में पहुंचे किंग खान शाहरुख़, जमकर खिंचाई फोटो, आप भी देखें

Edited By :  
Modified Date: February 18, 2023 / 05:32 PM IST
,
Published Date: February 18, 2023 5:20 pm IST

Shahrukh Khan with Smriti Irani: पिछले दिनों बड़े पर्दे पर रिलीज हुई और कमाई के सारे रिकार्ड तोड़ चुकी फिल्म पठान पर जमकर राजनीतिक उठापटक देखें को मिला। हिंदूवादी संगठनों ने जहां इस फिल्म का बायकॉट किया तो वही दूसरी तरफ सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर के दर्शकों की तरफ से इस फिल्म को काफी प्यार मिला। इतना ही नहीं बल्कि शाहरुख के इस पठान फिल्म के लिए लोगो में इस कदर दीवानगी नजर आई की मूवी ने कमाई के सारे पुराने रिकार्ड ही तोड़ डालें।

ससुराल में भी जारी थी नई नवेली बहू की रंगमिजाजी, इस हालत में प्रेमी के साथ बंद कमरे में ससुर ने पकड़ा

Shahrukh Khan with Smriti Irani: पठान का सबसे ज्यादा विरोध करने वालो में भाजपा के कई बड़े नेता भी शामिल रहे। लेकिन उस वक़्त यह दूरियां मिटती नजर आई जब किंग खान शाहरुख़ भाजपा की स्टार नेत्री और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी की शादी रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने इस रिसेप्शन में ईरानी परिवार के साथ घंटो बिताये और सभी के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई।

महाशिवरात्रि पर सपना चौधरी का “गंगा स्नान”, शिवभक्ति में पूरी तरह डूबी नजर आई हरियाणवी डांसर, आप भी देखें

Shahrukh Khan with Smriti Irani: वैसे खास बात ये है कि शाहरुख़ खान ने ही स्मृति की बेटी शनेल का नाम रखा था। शायद वो इसलिए भी इस रिसेप्शन पार्टी में शामिल हुए। वहीं दूसरी तरफ सभी की निगाहें रोनित रॉय और स्मृति ईरानी की जोड़ी पर ही टिकी रही। दोनों क्योंकि सास भी कभी बहु थी में मिहीर और तुलसी वीरानी का किरदार निभा चुके थे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें