शाह ने अंतर-मंत्रालयी टीम को राजौरी में हुई मौतों की जांच का आदेश दिया |

शाह ने अंतर-मंत्रालयी टीम को राजौरी में हुई मौतों की जांच का आदेश दिया

शाह ने अंतर-मंत्रालयी टीम को राजौरी में हुई मौतों की जांच का आदेश दिया

Edited By :  
Modified Date: January 18, 2025 / 08:18 PM IST
,
Published Date: January 18, 2025 8:18 pm IST

नयी दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले के एक गांव में पिछले छह सप्ताह में तीन घटनाओं में हुई मौतों के कारणों का पता लगाने के उद्देश्य से वहां का दौरा करने के लिए अंतर-मंत्रालयी टीम के गठन का आदेश दिया है।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, टीम का नेतृत्व केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी करेंगे। इसमें स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, कृषि मंत्रालय, रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय और जल संसाधन मंत्रालय के विशेषज्ञ होंगे।

पशुपालन, खाद्य सुरक्षा और फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशालाओं के विशेषज्ञों द्वारा भी टीम की सहायता की जाएगी।

केंद्रीय टीम 19 जनवरी को दौरा शुरू करेगी और स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर तत्काल राहत पहुंचाने के साथ-साथ भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए एहतियाती कदम उठाने पर भी काम करेगी।

स्थिति के प्रबंधन और मौतों के कारणों को समझने के लिए देश के कुछ सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों के विशेषज्ञों की सेवाएं प्राप्त करने की व्यवस्था की गई है।

राजौरी जिले के बुधल गांव में पिछले 45 दिनों में रहस्यमय बीमारी से कम से कम 16 लोगों की मौत हुई है।

अस्पताल में भर्ती होने के कुछ दिनों के भीतर ही लोगों ने बुखार, दर्द, उबकाई होने की शिकायत की और फिर उनकी मौत हो गई। एक लड़की की हालत गंभीर बनी हुई है।

पूर्व में, जम्मू कश्मीर सरकार के प्रवक्ता ने कहा था कि जांच और नमूनों से पता चलता है कि ये मौतें जीवाणु या विषाणु जनित संक्रामक बीमारी के कारण नहीं हुई हैं और इसमें सार्वजनिक स्वास्थ्य का कोई पहलू नहीं है।

भाषा सुभाष पवनेश

पवनेश

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers