नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के बरेली से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक दुल्हन को जब पता चला कि जिस दूल्हे का उसका पूरा परिवार और समाज के लोग इंतजार कर रहे हैं। जिसके लिए मंडप तैयार करने से लेकर तमाम अन्य तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, वो बारात से भागने के फिराक में है। (Shadi se bhag rahe dulhe ko dulhan ne pakda) इसके बाद दुल्हन ने दूल्हे का 20 किलोमीटर तक पीछा करके पकड़ा और फिर पास के मंदिर में ही शादी रचाई। मिल रही जानकारी के अनुसार एक तरफ दुल्हन सोलह सिंगार कर बरात के आने का इंतजार कर रही थी।
मंत्रिमंडल का विस्तार दो जून के आसपास होगा, सत्ता पक्ष के नेता ने कहा सभी बाधाएं अब दूर हो गई
दरअसल युवती (दुल्हन) और युवक (दूल्हा) बीच बीते करीब ढाई साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दूल्हा मूल रूप से बदायूं का रहने वाला है। दोनों ने शादी करने का भी मन बनाया। दोनों की रजामंदी से शादी की तारीख भी तय हो गई थी। इसी रविवार को भूतेश्वर नाथ मंदिर में युवती के घरवालों की मौजूदगी में शादी कराने के लिए सभी तैयारियां भी की गई। एक तरफ युवती सोलह सिंगार कर दुल्हन बनकर मंडप में दूल्हे का इंतजार कर रही थी लेकिन इसी दौरान प्रेमिका किसी बात को लेकर शादी करने का इरादा बदल गया और युवती के साथ शादी करने से इनकार करने लगा। दूल्हे के भागने की भनक जब दुल्हन को लगी तो दुल्हन ने अपने प्रेमी को फोन किया। इसके बाद युवक बहाने बनाने लगा और कहने लगा कि वह अपनी मां को लेने के लिए बदायूं जा रहा है।
जैसे ही दुल्हन ने ये बात सुनी कि उसका प्रेमी अपनी मां को लेने बदायूं जा रहा है तब युवती को भी शक हो गया कि यह विवाह से भागने की कोशिश कर रहा है। यह बात सुनकर दुल्हन पीछा करने लगी और उसे बरेली शहर से करीब 20 किलोमीटर दूर भमोरा थाने के सामने पकड़ लिया। और जबरन दूल्हे को बस से उतार तक मंडप की ओर ले जाने लगे यह करीब 2 घंटे तक किस तरह का ड्रामा हुआ। (Shadi se bhag rahe dulhe ko dulhan ne pakda) यह सब देखने के लिए भीड़ भी वहां जमा हो गई फिर बाद में परिवार के लोगों से बातचीत हुई बड़े बुजुर्गों ने आपस में समझौता किया और दोनों का विवाह भमोरा के ही मंदिर में करा दिया गया।
थोड़ी देर और रहते राशिद खान, तो पलट सकती थी बाजी, गुजरात को हराकर चेन्नई 10वीं बार फाइनल में
जब दुल्हन ने अपने प्रेमी को भमोरा मे बस मे पकड़ लिया। तो इस दौरान कई घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला। फिर इस मामले में युवक और युवती के परिवार के लोगों ने रजामंदी कर और समझौता करने के बाद भमोरा के ही एक मंदिर में विवाह की रस्म पूरी कर दोनों का विवाह कराया गया।
दिल्ली की वायु गुणवत्ता में हुआ मामूली सुधार
1 hour ago