नई दिल्ली: Shadi Anudan Yojana जनता को लाभ पहुंचाने केंद्र और राज्य की सरकारें कई तरह की योजनाएं चलाती है। इनमें से कुछ योजनाएं बीपीएल परिवार के लिए, कुछ बुजुर्गों के लिए तो कुछ खासकर किसानों के लिए होती है। वहीं, सरकारें कुछ योजनाएं देश की बेटियों के लिए चलाती है, ताकि उन्हें पढ़ाई और शादी के लिए दिक्कत न हो। आज हम आपको बता रहें हैं बेटियों की शादी के लिए सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली योजना के बारे में।
Read More: छत्तीसगढ़ में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 19 लोगों की मौत, 4645 नए मरीजों की पुष्टि
Shadi Anudan Yojana इस योजना में आवदेन के लिए लड़की की उम्र 18 साल या इससे ज्यादा हो, जिस लड़के से शादी होने जा रही है उसकी उम्र 21 साल या उससे ज्यादा होनी चाहिए। एक परिवार से दो लड़कियां ही इस योजना का लाभ ले सकती हैं। इस योजना में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, सामान्य वर्ग के परिवारों की बेटियों आवेदन कर सकती हैं।
Read More: अब सुपर मार्केट और जनरल स्टोर्स में भी मिलेगी शराब, इस राज्य की सरकार ने लिया बड़ा फैसला
योजना का फायदा उठाने के लिए आवेदन करने वाला उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए। यूपी सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली इस योजना का नाम शादी अनुदान योजना (Shadi Anudan Yojana) है। ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले की सालाना आय 46800 रुपये और शहरी क्षेत्र के लिए 56400 से ज्यादा नहीं होना चाहिए। आवेदन करने वाले के पास आधार कार्ड होना जरूरी है। आवेदनकर्ता के आय प्रमाण पत्र के साथ ही जिन दंपति की शादी हो रही है उनका आयु प्रमाण पत्र होना जरूरी है। किसी सरकारी बैंक में एक खाता होना जरूरी है। ताकि मिलने वाले अनुदान की राशि सीधे बैंक खाते में जा सके। यह खाता आधार से लिंक होना चाहिए।
आवेदक यदि OBC / SC / ST कैटेगरी से है तो जाति प्रमाण पत्र होना जरूरी है। अन्य जाति के लिए इसकी जरूरत नहीं है। सरकार की तरफ से मिलने वाले अनुदान की राशि बेटी की शादी से 90 दिन पहले या 90 दिन बाद ही निकाली जा सकती है। योजना का फायदा उठाने के लिए यूपी सरकार की वेबसाइट shadianudan.upsdc.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। वेबसाइट के होम पेज पर न्यू रजिस्ट्रेशन ऑप्शन में जाकर मांगी गई जानकारी और दस्तावेज देने पर आवेदन प्रोसेस हो जाएगा।