Shabnam Shaikh: जय श्रीराम के नारे लगाते बांदा पहुंची शबनम शेख, कहा- रामजी से प्रेरणा मिली है , इस शुभ अवसर की बनना चाहती हूं भागीदार |

Shabnam Shaikh: जय श्रीराम के नारे लगाते बांदा पहुंची शबनम शेख, कहा- रामजी से प्रेरणा मिली है , इस शुभ अवसर की बनना चाहती हूं भागीदार

Shabnam Shaikh: जय श्रीराम के नारे लगाते बांदा पहुंची शबनम शेख, कहा- रामजी से प्रेरणा मिली है , इस शुभ अवसर की बनना चाहती हूं भागीदार

Edited By :   Modified Date:  January 21, 2024 / 05:21 PM IST, Published Date : January 21, 2024/5:18 pm IST

Shabnam Shaikh: बांदा। 21 वर्षीय शबनम शेख के हौसलों और धार्मिक आस्था को देखकर लोग हैरान है। वह मुंबई से अयोध्या तक पैदल जा रही है उनके और साथियों के हाथों में भगवा ध्वज है। जिस पर जय श्री राम लिखा हुआ है। रास्ते में वंदे मातरम और जय श्री राम के नारे लगाते हुए एक दिन में उनका सफर 37 किलोमीटर का कब पूरा हो जाता है उन्हें ही नहीं पता चलता। मुंबई से अयोध्या जा रही शबनम शेख और उनके साथी इस समय बांदा पहुंच गई है। जहां उनका लोगों ने जमकर स्वागत किया। 20 साल की शबनम बचपन से ही भगवान राम में आस्था रखती है।

Read More: Ram Mandir Pran Pratishtha : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले बाबा रामदेव ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा – हर तरफ ‘राम मय’ है माहौल

बता दें कि राम लला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने जा रही शबनम शेख की यात्रा मुंबई से शुरू की और लगभग 1190 किलोमीटर की यात्रा तय कर अब वे बांदा पहुंच गई है। जहां जय श्रीराम के नाम के नारे लगाती हुई पहुंची। बांदा पहुंचते ही जगह-जगह पर लोगों ने शबनम का स्वागत किया। वहीं शबनम ने कहा कि, ये राम जी की जन्म भूमि है, राम जी की नगरी है। मुझे राम जी प्रेरणा मिली है और मैं बचपन से ही राम जी को मानती हूं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसा शुभ अवसर आया जिसकी में भागीदार बनना चाहती हूं।

Read More: Ram Mandir Pran Pratistha : लखनऊ पहुंचे जन सेना पार्टी के चीफ पवन कल्याण, कल रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में होंगे शामिल..

Shabnam Shaikh: शबनम शेख का कहना है कि मुझे लोगों की बात से फर्क नहीं पड़ता मैं उनकी बातों को इग्नोर करती हूं मुझे किसी का डर नहीं क्योंकि मेरे साथ विश्वहिंदू परिषद है, प्रशासन साथ है तो किसी का डर नहीं है। इसके साथ ही शबनम ने बताया कि उन्हें माता-पिता ने समर्थन मिल है।

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे