अमृतसर, 11 अक्टूबर (भाषा) शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) ने एक अंतरराष्ट्रीय सिख सलाहकार बोर्ड स्थापित करने का फैसला किया है, जिसमें विभिन्न देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
यह बोर्ड विदेशों में रहने वाले सिखों के मुद्दों और शिकायतों को हल करने का प्रयास करेगा और सिख धर्म के प्रचार में स्थानीय गुरुद्वारा प्रबंधन समितियों का समर्थन करेगा।
एसजीपीसी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी के नेतृत्व में यहां अमृतसर में हुई एसजीपीसी की कार्यकारी समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया।
इस बैठक के दौरान दुनिया के विभिन्न देशों में सिख निकाय के उप कार्यालय स्थापित करने को भी मंजूरी दी गई।
बैठक के बाद, धामी ने कहा कि दुनिया भर में बड़ी संख्या में सिख समुदाय के लोग रह रहे हैं और यह सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है। इसे देखते हुए एसजीपीसी अंतरराष्ट्रीय सिख सलाहकार बोर्ड की स्थापना करेगी।
उन्होंने कहा कि एसजीपीसी सिख समुदाय के सदस्यों के साथ सीधे और आसान संपर्क के लिए विभिन्न देशों में अपने कार्यालय भी स्थापित करेगी।
भाषा रवि कांत वैभव
वैभव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)