अमृतसर, 29 मार्च (भाषा) शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के प्रमुख हरजिंदर सिंह धामी ने शनिवार को सभी सिख संगठनों से अकाल तख्त के जत्थेदार की नियुक्ति और सेवानिवृत्ति के लिए नियम बनाने पर अपने सुझाव भेजने की अपील की।
उन्होंने दमदमी टकसाल, निहंग सिंह जत्थेबंदियों, वैश्विक सिख संस्थाओं, सिंह सभाओं, दीवानों, सोसाइटियों समेत देश-विदेश के सभी सिख संगठनों, विद्वानों और बुद्धिजीवियों से जत्थेदार की योग्यता, नियुक्ति, अधिकार क्षेत्र, जिम्मेदारियों और सेवानिवृत्ति संबंधी नियमों के बारे में सुझाव भेजने की अपील की है।
धामी ने कहा कि सिख समुदाय लंबे समय से मांग कर रहा है कि जत्थेदार की भूमिका के सम्मान और महत्व को ध्यान में रखते हुए इस पद के लिए सेवा नियम बनाये जाएं।
धामी ने कहा कि इसके मद्देनजर शुक्रवार को आयोजित एसजीपीसी की बजट संबंधी आम बैठक में इसकी सैद्धांतिक मंजूरी के लिए प्रस्ताव पारित किया गया।
उन्होंने कहा कि इस प्रस्ताव की भावना के अनुसार जत्थेदार की नियुक्ति, कार्यकाल और सेवानिवृत्ति के संबंध में सभी सिख संगठनों, संस्थाओं और बुद्धिजीवियों की राय महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि इसलिए 20 अप्रैल तक एसजीपीसी को सुझाव भेजे जाएं ताकि सेवा नियमावली बनाने के लिए समुदाय की सामूहिक सहमति बनाई जा सके।
धामी ने कहा कि ये सुझाव एसजीपीसी को व्यक्तिगत रूप से या आधिकारिक ईमेल के जरिये भेजे जा सकते हैं।
भाषा
राजकुमार देवेंद्र
देवेंद्र
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)