कोलकाता, 15 सितंबर (भाषा) बंगाली फिल्म जगत के 50 से अधिक फिल्म निर्माताओं ने रविवार को एक बयान जारी कर एक प्रसिद्ध निर्देशक के खिलाफ यौन दुराचार के आरोप लगने के बाद पूरी फिल्म बिरादरी को बदनाम करने के कथित प्रयासों पर अपनी पीड़ा व्यक्त की।
‘डायरेक्टर्स एसोसिएशन ऑफ ईस्टर्न इंडिया’ (डीएईआई) द्वारा आरोपी निर्देशक को निलंबित करने के हाल के निर्णय का हवाला देते हुए फिल्म निर्माताओं के संगठन ने कहा कि इस तरह की एक घटना का सहारा लेकर “कास्टिंग काउच” के बारे में बेबुनियाद दावे करके पूरे फिल्म जगत की छवि को धूमिल नहीं किया जाना चाहिए।
बयान में कहा गया है, “हमने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि यदि कोई दोषी पाया जाता है, तो उसे बचाया नहीं जाना चाहिए और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। हमारे गिल्ड ने इस संबंध में पहले ही कदम उठाए हैं। लेकिन हम एक घटना को निर्देशकों के पूरे समुदाय को बदनाम करने के साधन के रूप में इस्तेमाल करने के किसी भी प्रयास का विरोध करेंगे।”
बयान पर हस्ताक्षर करने वालों में कौशिक गांगुली, परमब्रत चटर्जी, इंद्रनील रॉय चौधरी, सौकरज्या घोषाल, अभिजीत गुहा, सुदेशना रॉय, अंजन दत्त, अशोक विश्वनाथन, हरनाथ चक्रवर्ती और सुब्रत सेन शामिल हैं।
बयान में कहा गया है कि कि यदि बंगाली फिल्म जगत में किसी भी हितधारक द्वारा निर्देशकों को निशाना बनाकर कोई अपमानजनक बयान दिया गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
भाषा नोमान प्रशांत
प्रशांत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)