यौन उत्पीड़न मामला: बॉबी चेम्मनूर को एसआईटी ने हिरासत में लिया |

यौन उत्पीड़न मामला: बॉबी चेम्मनूर को एसआईटी ने हिरासत में लिया

यौन उत्पीड़न मामला: बॉबी चेम्मनूर को एसआईटी ने हिरासत में लिया

Edited By :  
Modified Date: January 8, 2025 / 11:51 AM IST
,
Published Date: January 8, 2025 11:51 am IST

कोच्चि (केरल), आठ जनवरी (भाषा) मलयालम अभिनेत्री द्वारा दर्ज कराए गए यौन उत्पीड़न के एक मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने बुधवार को मामले के आरोपी प्रमुख व्यवसायी बॉबी चेम्मनूर को हिरासत में ले लिया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

कोच्चि नगर पुलिस के एक पुलिस अधिकारी ने पुष्टि की कि चेम्मनूर को वायनाड से हिरासत में लिया गया।

कोच्चि सेंट्रल थाने के सर्किल इंस्पेक्टर के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया था, जो पेशे से जौहरी चेम्मनूर के खिलाफ अभिनेत्री द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच करेगा।

अभिनेत्री की शिकायत के बाद चेम्मनूर पर गैर-जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers