नई दिल्लीः Sex racket was running देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। पटेल नगर इलाके में स्थित स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट संचालित होने की सूचना पर सेंट्रल दिल्ली की स्पेशल स्टॉफ की टीम ने दबिश दी। पुलिस ने इस मामले में दंपति समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही मौके से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है। आरोपियों की पहचान बबीता (35) और उसके पति दीपक कुमार (32) के तौर पर हुई। बाकी चार युवतियां हैं।
Sex racket was running मिली जानकारी के मुताबिक 26 अप्रैल को सूचना मिली कि ईस्ट पटेल नगर में मसाज पार्लर के नाम पर सैक्स का धंधा चल रहा है। यह पता चलते ही स्पेशल स्टाफ की टीम ने मौके पर पहुंच सभी आरोपियों को पकड़ लिया। इनके खिलाफ पटेल नगर थाने में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गई।
Read more : 47 की उम्र में रवीना टंडन ने ढाया कहर, सोशल मीडिया में शेयर की बोल्ड तस्वीरें, देखकर मचल जाएगा आपका दिल
पुलिस की तहकीकात में पता चला आरोपी दंपति स्पा सेंटर के मालिक हैं, जो इसकी आड़ में सैक्स का धंधा कर रहे थे। इस काम के लिए उन्होंने युवतियों को भी रखा हुआ था। वहां आने वाले ग्राहक से मोलभाव करने के बाद इन युवतियों को उनके पास भेजा जाता था। फिलहाल मामले में पुलिस की जांच जारी है।
A team of Special Staff of Central District has busted a sex racket which was being run under the garb of a spa in East Patel Nagar and arrested 7 accused persons: Delhi Police
— ANI (@ANI) April 27, 2022