अलवर। जिले के भिवाड़ी में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार के कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने 9 महिलाओं और युवकों सहित 12 लोगों को गिरफ्तार किया है जिन्हें पुलिस फूलबाग थाने लेकर आई जहां उनसे पूछताछ की गई। देह व्यापार के लिए लड़कियों को दिल्ली, असम, पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों से बुलाया जाता था।
ये भी पढ़ें:सड़क हादसे में बाल-बाल बचे पूर्व मंत्री बालेंदु शुक्ला, कार एक्सीडेंट में भगवान सिंह यादव घायल
भिवाड़ी में लंबे समय से देह व्यापार की सूचना मिलने पर शनिवार को स्पा सेंटर पर कार्रवाई की गई जिसमें अनैतिक कार्य में लिप्त 9 युवतियों के साथ 3 लड़कों को पीटा एक्ट में गिरफ्तार किया गया।एसपी भिवाड़ी के निर्देश पर सीओ हरिराम कुमावत ने बोगस ग्राहक को भेजकर पहले अनैतिक कार्य की पुष्टि करवाई। जब बोगस ग्राहक के द्वारा अनैतिक कार्य की पुष्टि हुई तो सीओ भिवाड़ी, भिवाड़ी थाना एसएचओ व यूआईटी फेज थर्ड थाने की टीम ने दबिश दी जहां से दो स्पा सेंटर से 9 युवतियों को गिरफ्तार किया गया
ये भी पढ़ें:सबसे पहले कर लें ये काम, अन्यथा नहीं मिलेगा घरेलू ग…
पुलिस की मानें तो पिछले काफी समय से उन्हें स्पा सेंटर में मसाज की आड़ में अनैतिक कार्य की सूचना मिल रही थी। एक स्पा सुखम टावर में तो दूसरा क्रिष स्क्वायर में चल रहा था। आपको बता दें कि पूर्व में भी सुखम टावर में पीटा एक्ट की कार्रवाई हो चुकी है।
प्रख्यात पार्श्वगायक पी. जयचंद्रन का निधन
6 hours ago