sex racket in new delhi : नई दिल्ली। देश की राजधानी स्थित प्रीत विहार इलाके में स्थित वीथी्रएस मॉल में शुक्रवार की शाम दो स्पा सेंटर में स्पेशल स्टाफ की छापामार कार्रवाई से हड़कंप मच गया। दरअसल यहां पर सेक्स रैकेट चलने की सूचना मिली थी जिस पर स्टाफ ने अपने ही टीम मेंबर को नकली कस्टमर बना कर भेजा था। जहां एक हजार रुपये मसाज के अलावा थेरेपिस्ट ने अंदर हर तरह की सेक्स सर्विस के लिए अलग-अलग ऑफर दिए। थेरेपिस्ट ने तीन हजार रुपये में डील तय की थी।
जिसके बाद कस्टमर ने बाहर खड़ी टीम को सूचना दे दी। जिसके बाद पुलिस टीम अंदर घुस आई। दोनों स्पा से दो मैनेजर के अलावा 9 लड़कियों को पकड़ा गया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर वेश्यावृति का केस दर्ज किया गया है। लोकल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
पुलिस के अनुसार सूचना मिली थी कि वीथ्रीएस मॉल में चल रहे स्पा सेंटर के अंदर मसाज देने की आड़ में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है। सूचना को पुख्ता करने के लिए स्पेशल स्टाफ की टीम ने दो नकली कस्टमर स्पा में भेजने का फैसला लिया। दो लोगों के अलावा सादे कपड़ों में स्पेशल स्टाफ की टीम मॉल में पहुंच गई। शाम के समय दोनों को स्पा के अंदर भेजा गया।
full sex service in spa center : यहां पर स्पा सेंटर के मैनेजर ने लड़की चुनने के लिए कहा। लड़की चुनने के बाद अंदर पहुंचते ही थैरेपिस्ट ने ओरल सेक्स से लेकर फुल सेक्स तक की ऑफर दे दी। फुल सेक्स सर्विस के लिए तीन हजार रुपये डील तय हुई। थैरेपिस्ट को रुपये देते ही दोनों कस्टमर्स ने बाहर खड़ी पुलिस टीम को इसकी सूचना दे दी। टीम ने कस्टमर्स द्वारा दिए गए कैश को बरामद कर साथ ही मामले की सूचना लोकल पुलिस को दी गई।
यहां अगल-बगल में मौजूद दो स्पा में पुलिस रेड की खबर मॉल में मौजूद बाकी स्पा वालों को लगी तो वह अपने-अपने स्पा को बंद कर भाग खड़े हुए। सूत्रों ने बताया कि मॉल के अंदर ही कुल छह स्पा सेंटर चल रहे हैं।
दिल्ली हवाई अड्डे पर खराब मौसम के कारण 400 से…
6 hours ago