Sex Racket : राजधानी में धड़ल्ले से हो रहा था देह का सौदा, पुलिस ने 13 युवतियों को दबोचा, भाग निकले युवक |

Sex Racket : राजधानी में धड़ल्ले से हो रहा था देह का सौदा, पुलिस ने 13 युवतियों को दबोचा, भाग निकले युवक

Sex Racket busted: राजधानी देहरादून में देह व्यापार का खुलासा किया है। मौके से 13 युवतियों पकड़ा गया है, निरीक्षण टीम ने स्पा सेंटर में मौजूद दस्तावेजों व वहां से बरामद हुए समान को भी जब्त किया है। यहां एक स्पा सेंटर से आपत्तिजनक चीजें भी पाई गई हैं।

Edited By :  
Modified Date: June 5, 2023 / 09:02 PM IST
,
Published Date: June 5, 2023 9:01 pm IST

Sex Racket busted . देहरादून। उत्तराखण्ड की राजधानी में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया गया है। बताया जा रहा है कि मसाज पार्लर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा धड़ल्ले से चल रहा था। मौके से 13 युवतियों का रेस्क्यू कर हिरासत में लिया गया है। हालांकि, पुलिस टीम को देखकर कुछ युवक वहां से भाग गए, जिनको पुलिस तलाश रही है।

उत्तराखंड राज्य महिला आयोग, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और पुलिस की ज्वाइंट टीम ने राजधानी देहरादून में देह व्यापार का खुलासा किया है। मौके से 13 युवतियों पकड़ा गया है, निरीक्षण टीम ने स्पा सेंटर में मौजूद दस्तावेजों व वहां से बरामद हुए समान को भी जब्त किया है। यहां एक स्पा सेंटर से आपत्तिजनक चीजें भी पाई गई हैं।

read more:  मुंबई हवाईअड्डे पर 6.21 करोड़ रुपये का सोना जब्त, चार लोग गिरफ्तार

उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल के नेतृत्व में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग युनिट और पुलिस की संयुक्त टीम ने पटेल नगर कोतवाली क्षेत्र में मसाज पार्लरों का औचक निरीक्षण किया तो वहां चल रहे सेक्स रैकेट से पर्दा उठा। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के मुताबिक, ये तीनों मसाज पार्लर लालपुल के पास ही स्थित हैं।

read more:  Seoni News: आप भी देते हैं किराए से मकान तो हो जाएं सावधान..! इस घटना ने किया सोचने पर मजबूर

टीम ने वहां से 13 युवतियों का रेस्क्यू किया। सभी युवतियों फिलहाल पुलिस की हिरासत में हैं। लड़कियों से पूछताछ की जा रही है कि आखिर वो कहां से आई हैं और उन्हें किसने बुलाया है। जिन लड़कियों को रेस्क्यू किया गया है वो अलग-अलग शहरों से हैं। इनमें दो लड़कियों के नाबालिग होने की संभावना है। जानकारी मिली है कि इन लड़कियों में से एक नेपाल, एक सिक्किम, एक सिलीगुड़ी, दो टिहरी, एक अल्मोड़ा, एक हरिद्वार व एक देहरादून से है।

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers