Severe tremors of earthquake felt here, increased panic in populated areas

यहां महसूस किये गए भूकंप के भयंकर झटके, आबादी वाले इलाकों में बढ़ी दहशत, इतनी तीव्रता से हिली धरती

यहां महसूस किये गए भूकंप के भयंकर झटके, आबादी वाले इलाकों में बढ़ी दहशत, इतनी तीव्रता से हिली धरती Severe tremors of earthquake felt here

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 PM IST
,
Published Date: September 11, 2022 8:39 am IST

Severe Tremors of Earthquake : इंडोनेशिया। पापुआ न्यू गिनी में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए है। पापुआ न्यू गिनी के लाई में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया है। भूकंप के तेज झटके से पूरा इलाके में हड़कंप मच गया। लोग बिना देरी के अपने-अपने घर से तुरंत बाहर निकले। बता दें, पापुआ न्यू गिनी, इंडोनेशिया के पास प्रशांत महासागर क्षेत्र का एक देश है। अभी किसी के घायल होने की जानकारी नहीं मिली है।

Read more: Vastu Tips: कलह और आर्थिक तंगी से हो गए हैं परेशान तो करें ये 6 ज्योतिष उपाय, कभी नहीं होगी धन की हानि 

हालांकि, मौत का आंकड़ा सामने आने की सम्भावना बनी हुई है क्योंकि भूकंप की तीव्रता 7.7 मापी गई है। जो सामान्य से बेहद अधिक बताया जा रहा है।

 

Severe Tremors of Earthquake : मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले कुछ सेकंड हल्के झटके महसूस हुए और फिर भारी भुकंप जैसा महसूस हुआ। बता दें कि भूंकप का केंद्र राजधानी पोर्ट मार्सब से 60 किलोमीटर की दूरी पर रहा। सबसे ज्यादा आबादी वाला क्षेत्र यहां कायनान्तू है।

और भी है बड़ी खबरें…