विजयन सहित कई नेता परिसीमन को लेकर बुलाई गई बैठक में हिस्सा लेने के लिए तमिलनाडु पहुंचे |

विजयन सहित कई नेता परिसीमन को लेकर बुलाई गई बैठक में हिस्सा लेने के लिए तमिलनाडु पहुंचे

विजयन सहित कई नेता परिसीमन को लेकर बुलाई गई बैठक में हिस्सा लेने के लिए तमिलनाडु पहुंचे

Edited By :  
Modified Date: March 21, 2025 / 10:55 PM IST
,
Published Date: March 21, 2025 10:55 pm IST

(तस्वीर के साथ)

चेन्नई, 21 मार्च (भाषा) तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक)की ओर से परिसीमन के मुद्दे पर चर्चा के लिए चेन्नई में 22 मार्च को बुलाई गई बैठक में हिस्सा लेने के लिए कई नेता शुक्रवार शाम यहां पहुंचे।

बैठक से पहले चेन्नई नगर निगम की कार्यालय इमारत रिपन बिल्डिंग को रंगीन रोशनी से सजाया गया है।

संयुक्त कार्रवाई समिति (जेएसी) की बैठक के प्रति समर्थन दिखाने के लिए आकर्षक मरीना बीच पर मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की रेत की आकृति बनाई गई है।

केरल, तेलंगाना और पंजाब के मुख्यमंत्री क्रमश: पिनराई विजयन, रेवंत रेड्डी, भगवंत सिंह मान और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के कार्यकारी अध्यक्ष बलविंदर सिंह भुंडर तथा इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग केरल के महासचिव पीएमए सलाम उन नेताओं में शामिल हैं, जो स्टालिन की अध्यक्षता में होने वाली द्रमुक की जेएसी बैठक में हिस्सा लेने के लिए चेन्नई पहुंचे।

कांग्रेस की तेलंगाना इकाई के प्रमुख बी महेश कुमार गौड़ और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव भी चेन्नई पहुंच गए हैं।

बीआरएस सूत्रों ने बताया कि केटी रामा राव बैठक में पार्टी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने के लिए शुक्रवार रात तमिलनाडु की राजधानी पहुंचे।

भाषा धीरज पारुल

पारुल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)