नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) दिल्ली-एनसीआर में कई फिटजी केंद्र अचानक बंद हो गए हैं और कई शिक्षकों ने महीनों से वेतन न मिलने के कारण इस्तीफा दे दिया है। यह जानकारी छात्रों और उनके अभिभावकों ने दी।
इंजीनियरिंग अभ्यर्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग प्रदान करने वाले निजी संस्थान के दो केंद्रों के खिलाफ नोएडा और गाजियाबाद में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
फिटजी की वेबसाइट के अनुसार, यह देश भर में 73 केंद्र चलाता है।
टिप्पणी के लिए फिटजी को भेजे गए ईमेल का उत्तर इस समाचार के लिखे जाने तक नहीं मिला।
फिटजी केंद्रों के अचानक बंद होने से लाखों रुपये की फीस का भुगतान करने वाले कई छात्र और उनके अभिभावक परेशानी में पड़ गए हैं।
फिटजी के लक्ष्मी नगर केंद्र में नामांकित एक छात्र की मां संध्या सिंह ने कहा कि उनके परिवार ने अपने बेटे के दो वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए 5.4 लाख रुपये का भुगतान किया था।
उन्होंने कहा, ‘‘मेरा बेटा पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर स्थित फिटजी केंद्र में इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहा था। केंद्र बिना किसी सूचना के एक सप्ताह से बंद है।’’
फिटजी के एक पूर्व शिक्षक ने कहा कि उन्होंने वेतन के अनियमित भुगतान के कारण इस्तीफा दे दिया।
गाजियाबाद तथा नोएडा स्थित फिटजी के केंद्रों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
नोएडा के पुलिस उपायुक्त राम बदन सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि सेक्टर 62 स्थित फिटजी केंद्र के खिलाफ आपराधिक साजिश और आपराधिक विश्वासघात का मामला दर्ज किया गया है।
दूसरी प्राथमिकी गाजियाबाद के राज नगर इलाके में फिटजी केंद्र के पदाधिकारियों के खिलाफ दर्ज की गई।
भाषा
शुभम नेत्रपाल
नेत्रपाल
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)