चाईबासा (झारखंड), सात जनवरी (भाषा) झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के जराइकेला इलाके में कथित तौर पर माओवादियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में एक बच्ची की मौत हो गई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि यह घटना उस दौरान हुई जब सात साल की बच्ची तिरिलपोसी और थलकोबाद गांवों के जंगल में जलावन के लिये लकड़ी इकट्ठा करने गई थी। इस दौरान उसने ‘‘भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) द्वारा लगाए गए आईईडी पर गलती से पैर रख दिया।’’
पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि अधिकारियों की एक टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है।
मामले के विवरण की प्रतीक्षा है।
भाषा
प्रीति दिलीप
दिलीप
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
भारत के शहरों में छह वर्ष में पीएम 2.5 प्रदूषण…
15 mins agoममता ने गंगासागर मेले के दौरान किसी भी तरह की…
21 mins ago