जम्मू, 25 जनवरी (भाषा) गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर वीरता पदक से सम्मानित जम्मू-कश्मीर के 15 पुलिसकर्मियों में कश्मीर क्षेत्र के पूर्व पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार समेत वे सात पुलिसकर्मी भी शामिल हैं जिन्होंने तीन साल पहले अमरनाथ यात्रा पर संभावित आतंकवादी हमले को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
वीरता पदक से सम्मानित होने वालों में पुलिस उपाधीक्षक हुमायूं भट्ट भी शामिल हैं, जो सितंबर 2023 में दक्षिण कश्मीर के कोकेरनाग में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान अपने प्राणों की बलि दे दी थी। इस गोलीबारी में भट्ट समेत चार अधिकारियों ने अपनी जान गंवाई थी ।
भट्ट को पिछले साल स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर असाधारण बहादुरी के लिए कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया था।
वीरता पदकों के अलावा, आनंद जैन और नीतीश कुमार (दोनों अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्तर के अधिकारी) को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक प्रदान किया गया है, जबकि 10 अन्य अधिकारियों को सराहनीय सेवा के लिए पदक से सम्मानित किया गया।
अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि कश्मीर में पुलिस महानिरीक्षक के कार्यकाल के दौरान कुमार को एक गुप्त सूचना मिली थी कि आतंकवादियों का एक समूह जून 2022 में वार्षिक अमरनाथ यात्रा पर हमला करने की योजना बना रहा है।
कुमार की देखरेख में 14 जून को तत्कालीन श्रीनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राकेश बलवाल के नेतृत्व में एक छोटे पुलिस दल ने शहर के बाहरी इलाके बेमिना में एक वाहन को रोका जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
अधिकारियों ने कहा कि सेना, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और खुफिया एजेंसियों की सहायता के बिना चलाए गए अभियान के दौरान एक पाकिस्तानी सहित दो कट्टर आतंकवादियों को मार गिराया गया।
कुमार को बाद में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के पद पर पदोन्नत किया गया और हाल ही में एजीएमयूटी (अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश) कैडर के दिल्ली खंड में उन्हें तैनात किया गया है। कुमार, बलवाल और पांच अन्य पुलिसकर्मियों को उनकी बहादुरी के लिए वीरता पदक प्रदान किया गया।
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अधिकारियों को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी। सिन्हा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘गणतंत्र दिवस 2025 के अवसर पर उन पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को बधाई, जिन्हें वीरता पदक, विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक और सराहनीय सेवा के लिए पदक से सम्मानित किया गया है।’’
उन्होंने ‘सिलेक्शन-ग्रेड’ अग्निशमन कर्मी सतीश कुमार रैना को भी श्रद्धांजलि दी, जिन्हें जम्मू के प्रेम नगर इलाके में आग लगने की घटना के दौरान कर्तव्यों का पालन करते हुए अपना जीवन बलिदान करने के लिए मरणोपरांत वीरता पदक से सम्मानित किया गया।
जम्मू शहर के शहीदी चौक अग्निशमन केंद्र पर तैनात रैना की जनवरी 2023 में अग्निशमन अभियान के दौरान जान चली गई थी।
भाषा संतोष रंजन
रंजन
रंजन
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)